नई दिल्ली (लाइवभारत24)। भारत-चीन के बीच जारी विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में जो हुआ, इसको लेकर आपने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को सुना भी और प्रेजेंटेशन को भी देखा । न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।
सर्वदलीय बैठक को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी दलों ने जो विचार रखे हैं, वो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हम सभी देश की सीमाओं की रक्षा में लगे हमारे वीर जवानों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको भी आश्वस्त कर रहा हूं कि हमारी सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। डिप्लॉयमेंट हो, एक्शन हो, काउंटर एक्शन हो, जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने जहां एक तरफ सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की छूट दी है, वहीं दूसरी तरफ डिप्लोमैटिक माध्यमों से भी चीन को अपनी बात दो टूक स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि नया बुनियादी ढांचा खड़ा होने से गश्त की हमारी क्षमता बढ़ी है। विशेषकर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर। यह बैठक लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद बुलाई गई थी।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सैनिकों के पास एक साथ कई मोर्चे पर पर जाने की क्षमता है। अब तक जिन्हें सवाल नहीं पूछा जाता था या रोका नहीं जाता था, अब हमारे जवा उन्हें रोकते हैं और एक से अधिक सेक्टर में चेतावनी देते हैं। जिसकी वजह से कई बार तनाव हो जाता है। पीएम ने कहा, ” पीएम ने कहा कि हाल में तैयार किए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर से एलएसी पर पट्रोलिंग क्षमता बढ़ गई है। पहले जिन इलाकों की निगरानी नहीं होती थी। वहां भी अब हमारे जवान निगरानी और जवाब देने में सक्षम हैं। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, सामानों और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति से दुर्गम इलाके पहले के मुकाबले आसान हो गए हैं।” पीएम मोदी ने सैन्य क्षमता में विस्तार को लेकर जानकारी देते हुए कहा, ”पिछले कुछ सालों में हमने सीमा को सुरक्षित करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को महत्व दिया। सशस्त्र बलों की जरूरतों, चाहे फाइटर प्लेन हो, अडवांस हेलीकॉप्टर्स, मिसाइल डिफेंस सिस्टम, को महत्व दिया गया है।’ पीएम मोदी ने कहा कि देश को हमारे सैनिकों में बहुत अधिक विश्वास है। मैं अपने सैनिकों को भरोसा दिलाता हूं कि पूरा देश उनके साथ है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें