20.9 C
New York
Sunday, 14th \ September 2025, 09:26:45 AM

Buy now

spot_img

रक्षाबंधन पर स्पेशल मेकअप टिप्स अपनाकर दिखें खास

मास्क लगाने के बाद भी नजर आएंगी खूबसूरत

लखनऊ(लाइव भारत 24)। राखी का त्योहार हर बहन के लिए बेहद खास होता है। इस मौके पर वह सिर्फ अपने भाई के प्रति प्यार को ही नहीं दिखातीं, बल्कि खुद को स्टाइलिश दिखाने का भी मौका नहीं छोड़ती है। वैसे भी पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने कई त्योहारों को फीका कर दिया है। ऐसे में, अब राखी के मौके पर यकीनन हर बहन खुद को स्पेशल दिखाने के लिये बेहतरीन तरीके से तैयार होना चाहेगी। हालांकि, इसके लिए न सिर्फ आपको अपने आउटफिट पर ध्यान देना होगा, बल्कि इस दिन के लिये कुछ खास तरह से मेकअप पर भी फोकस करना होगा। अगर आप अपने भाई से मिलने के लिए उसके पास जा रही हैं तो आपको सुरक्षा के मद्देनजर मास्क को लगाना होगा। मास्क लगाने के बाद आपका मेकअप कैसा हो, इस विषय पर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोमल महेन्द्रू बता रहीं हैं, कुछ खास टिप्स…

 हैवी ना हो मेकअप :

मेकअप एक्सपर्ट कोमल महेन्द्रू कहती हैं, हैवी मेकअप करने के बाद अगर मास्क लगाया जाए तो इससे मेकअप मेल्ट होता है। इतना ही नहीं, हैवी मेकअप के बाद मास्क लगाने से स्किन में इरिटेशन यहां तक कि पिंपल्स भी हो सकते हैं। ऐसे में आप अपने मेकअप बेस को बेहद लाइट रखें। साथ ही मानसून का मौसम है, इसलिए अपने मेकअप में ऐसे प्रॉडक्ट को शामिल करें, जो वाटरप्रूफ हों। आप लाइटवेट फाउंडेशन से अपने फेस को एक बेस दें।

आंखों पर करें फोकस :

मेकअप एक्सपर्ट की मानें तो इस बार राखी के अवसर पर आपको अपने आई मेकअप पर अधिक फोकस करना चाहिए। दरअसल, आप इस बार मास्क लगाने वाली हैं और इसलिए आपका आधा चेहरा ढक जाने वाला है। सिर्फ आईज ही अधिक विजिबल होंगी। इसलिए आप अपने आई मेकअप के साथ प्ले करें। डे टाइम में भी आप लाइट आईशैडो लगाने के बाद विंग्ड लाइनर और कोहल काजल लगाकर आंखों को अधिक ट्रैकक्टिव बना सकती हैं। आखिरी में आप मस्कारा लगाना ना भूलें। इससे आपकी आईज अधिक ओपन अप लगती हैं।

ऐसे करें फेस मेकअप :

अगर बाकी फेस मेकअप की बात हो तो ऐसे में आप लिप्स पर बेहद लाइट लिपस्टिक लगाएं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो लिपस्टिक को स्किप करके कलरफुल लिप बाम को लगा सकती हैं। यह आपके लिप्स को हल्का कलर देंगे। इसके अलावा आप चीक्स पर ब्लश लगाना ना भूलें। यह आपके फेस को एक फ्रेशनेस व नेचुरल लुक देता है।

लाईट रखें मेकअप बेस:

हैवी मेकअप करने के बाद अगर मास्क लगाया जाए तो इससे मेकअप मेल्ट होता है। इतना ही नहीं, हैवी मेकअप के बाद मास्क लगाने से स्किन में इरिटेशन यहां तक कि पिंपल्स भी हो सकते हैं। ऐसे में आप अपने मेकअप बेस को बेहद लाइट रखें।

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!