गुलाबो सिताबो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 जून को होगी रिलीज
लाइवभारत24
लखनऊ। अभिनय के पर्याय बन चुके महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज होने को हैै। कोरोना महामारी के संकट काल में सिनेमाघर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स का खुलना अनिश्चित होने के कारण over-the-top यानि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग करने का निर्णय लिया गया।
12 जून को गुलाबो सिताबो तीसरे पर्दे यानि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐमेज़ॉन प्राइम वीडियो के माध्यम से 200 देशों में एक साथ रिलीज हो रही है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिग बालीवुड का पशंदीदा शहरों में शुमार अपनी नजाकत नफासत के लिये विश्व में मशहूर लखनऊ नगरी में हुयी है।
शहर के कई कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है जिसमें कलाकार, अभिनेत्री व रंगकर्मी अर्चना शुक्ला ने आयुष्मान खुराना की मां का रोल किया है,फिल्म रिलीज को लेकर अर्चना बहुत उत्साहित है।
बालीवुड में मशहूर व और अपने शहर लखनऊ के जाने माने वरिष्ठ कलाकार श्रीप्रकाश बाजपेयी ने इसमें विशेष भूमिका निभाई है। इससे पहले वह अजय देवगन अभिनीत फिल्म रेड में नजर आये थे। इस फिल्म के बारे में बात करने पर श्रीप्रकाश बाजपेयी ने बताया कि इस फिल्म में लखनऊ के करीब 30 कलाकारों को अपनी भूमिकाये निभाने का सुन्दर मौका मिला और वो सदी के महानायक के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित है। विशेष रुप से लखनऊ वासी इस फिल्म के रिलीज होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस फिल्म में लखनऊ की अभिनेत्री फर्रख जफर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है व अन्य स्थानीय कलाकारों में उदयवीर सिंह, आजाद व सुनील आदि बिग बी अभिताभ के साथ फिल्म में काम करने को लेकर रोमांचित और उत्साहित है और हो भी क्यो न क्योकि गुलाबो सिताबो में उनकी अदाकारी के अलावा अपना लखनऊ भी अपने खूबसूरत नजारों से जल्बे बिखेरेगा।
इंटरव्यू के दौरान वरिष्ठ कलाकार श्रीप्रकाश बाजपेयी ने लाइव भारत24 रिपोर्टर को बताया कि फिल्म गुलाबो सिताबो में महानायक अमिताभ बच्चन जी के साथ काम करके मै अपने आप को गौरवान्वित और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूॅं। इस फिल्म में मै अमिताभ के मित्र पांडेय जी की भूमिका में दिखूंगा। इस फिल्म में अभिनय करना जीवन की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है।
श्रीप्रकाश बाजपेयी ने बताया कि वह गत लगभग 50 वर्षों से रंगकर्म से जुड़े हुए हैं तथा फिल्मों में विगत 19 वर्षों से कार्य कर रहे हैं इस अवधि में अब तक 50 से 55 छोटी बड़ी एड एवं कारपोरेट फिल्में कर चुके हैं। फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद मे ओम पुरी एव कुलभूषण खरबंदा के साथ वर्ष 2012 में काम किया था। रेड फिल्म मे अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के साथ भी अभिनय कर चुके हैं। आशुतोष राणा के साथ लकीरें और पंकज त्रिपाठी के साथ कागज फिल्म में अभिनय किया है। गुलाबो सिताबो की शूटिंग गत वर्ष 19 जून से लखनऊ मे शुरू हुई थी जो लगभग एक महीने तक चली थी।
Woww good news
Nice interview