लखनऊ(लाइवभारत24)। एक अधिवक्ता में कोरोना पुष्टि होने के बाद लखनऊ जिला न्यायालय 48 घंटे के लिए बन्द कर दिया गया है। 30 जून और 1 जुलाई को जिला न्यायालय पूरी तरह से बंद रहेगा। सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश से एहतियातन कोर्ट को बंद करने के लिए निवेदन किया था। जिसके बाद जिला जज ने जिला न्यायालय सहित पुराना हाईकोर्ट, फैमिली कोर्ट, रोशनउद्दौला को दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया। इस दौरान कोर्ट परिवार, वकीलों के चौंबर आदि सभी कोर्ट का सैनिटाइजेशन होगा। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित वकीलों के संपर्क में आने वाले वकीलों की लिस्ट जिला जज से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ताकि संदिग्ध मरीजों का क्वारंटाइन कराया जा सके।