अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास ने प्रकृति संरक्षण के विषय में भक्तो को विस्तार से बताया 

लखनऊ (लाइवभारत24)।  सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित इस्काॅन मंदिर परिसर में पौधारोपण व गीर गाय की सेवा के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अभिजात मिश्रा ने कहा कि यदि अब भी हमने प्रकृति के संरक्षण में देरी कर दी तो प्रकृति हमें कभी माफ नही करेगी,हमारा धर्म ही हमे प्रकृति का संरक्षण सिखाता है। ऋषि मुनियों ने वट वृक्ष के नीचे वर्षों तपस्या किया है। हमारे शास्त्रों में वृक्ष को पूजनीय बताया गया है। इसलिए पर्यावरण दिवस से अगले एक एक माह तक हमने एक लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा है।

इस्काॅन मंदिर परिसर में पौधे लगाते भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव अभिजात मिश्रा व अंसल इस्काॅन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास व अन्य सदस्य

पौधारोपण कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संध(इस्काॅन)अंसल के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास ने भी परिसर में पौधारोपण किया व प्रकृति संरक्षण के विषय में भक्तो को विस्तार से बताया। इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में विष्णु प्रताप सिंह, नवनीत तिवारी प्रिंस ,गौसेवक छोटू तिवारी युवा मोर्चा पदाधिकारी सौरभ शुक्ला व अभय तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें। वही गोसांई गंज के गांव नवाब अली पुरवा गांव में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को पौधे बाटे गये।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें