मुंबई (लाइवभारत24)। मंदिरा बेदी ने 30 जून को अपने पति राज कौशल को खो दिया है। मंदिरा के पति राज एक पॉपुलर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे जिनका निधन बुधवार सुबह कार्डियक अरेस्ट से हो गया है। मौत से कुछ घंटों पहले तक राज पूरी तरह स्वस्थ थे ऐसे में अचानक उनका दुनिया से रुख्सत हो जाना हर किसी के लिए बेहद दुखद था। सोशल मीडिया पर राज की अंतिम यात्रा की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें मंदिरा फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं, हालांकि जिस बात ने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो ये है कि मंदिरा ने खुद पति की अर्थी उठाकर सभी रस्मों में हिस्सा लिया।
इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की बहस छिड़ गई है। जहां कुछ लोग मंदिरा को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो जेंडर स्टीरियोटाइप तोड़ने पर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। आइए देखते हैं कैसे हैं सोशल राज कौशल की अंतिम यात्रा की तस्वीरें आते ही एक्ट्रेस के सूट या साड़ी की बजाय जींस, टी-शर्ट पहनने पर लोगों ने कई सवाल खड़े किए। वहीं कई लोगों का कहना ये भी था कि बेटे के होते हुए मंदिरा ने खुद कंधा क्यों दिया और क्यों अर्थी उठाई। ऐसे ही कुछ ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, मेरी तरफ से मंदिरा बेदी को खूब सम्मान, भले ही वो आदर्श भारतीय नारी के बॉक्स में फिट हो या ना हो। जो भी ये कह रहा है कि बच्चे को अंतिम संस्कार करना चाहिए ना कि किसी जवान को तो वो ये सोचें कि एक बच्चे के लिए ये कितना दर्दनाक हो सकता है।
बता दें कि मंदिरा बेदी ने साल 1999 में राज कौशल से शादी की थी जिनसे उनका एक बेटा है। बेटे के अलावा मंदिरा और राज ने बीते साल एक बेटी को गोद भी लिया था। दोनों की मुलाकात डायरेक्टर मुकुल आनंद के घर में हुई थी जहां एक्ट्रेस ऑडीशन देने गई हुई थीं। राज उस समय मुकुल को असिस्ट करते थे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। मंदिरा के परिवार वाले उनकी शादी से राजी नहीं थे जिससे एक्ट्रेस ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी।
Nice n good initiative from Mandira bedi