लखनऊ (लाइवभारत24)। सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित होते ही जानकीपुरम स्थित सेंट्रल एकेडमी में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल गए। विद्यालय में आज हर्ष और उल्लास का वातावरण छा गया। एक बार फिर विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिखाया कि “आत्मविश्वास, लगन और कड़ी मेहनत व्यक्ति को हमेशा सफलता की राह पर ले जाती है।” हमेशा की तरह इस बार भी विद्यालय का परिणाम 100% रहा। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी मेधावियों को आज प्रार्थना-सभा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मेधावियों के अभिभावक भी आमंत्रित थे।
बारहवीं (मानविकी) के जग्यांश कुमार 95.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅपर बने। शांभवी (विज्ञान) और अनुष्का सिंह (वाणिज्य) ने 95.2℅ अंक हासिल किए। वे अपने माता-पिता और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता से भरे हुए थे जिन्होंने पूरे सत्र उनका मार्गदर्शन किया। हिमांशु सिंह (वाणिज्य) 94.2℅, प्राची अवस्थी (विज्ञान) 93.6℅, माही गुप्ता (विज्ञान) 91.8℅, कार्तिकेय सिंह (विज्ञान) 90℅ अंक प्राप्त कर सराहना
के पात्र बने।
दसवीं कक्षा के छात्र आर्यन वर्मा ने 97℅ अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया। प्रसून शुक्ला ने 95.4℅, हिमांशु त्रिवेदी ने 94.8, अवीवा मिश्रा ने 94.6℅, प्रभा सिंह ने 94%, यश यादव ने 93.8℅, काइरा सिंह ने 93.2℅, श्रीतु ने 92.4%, आयुष चौधरी ने 92℅, संस्कृति श्रीवास्तव ने 91.8%, आर्यन गुप्ता ने 91.6℅, अविभव चौहान ने 91.2%, नैतिक पांडेय ने 91.2%, प्रथमेश श्रीवास्तव ने91%, सृष्टि श्रीवास्तव ने 91%, सृजन श्रीवास्तव ने 90.6%, आरती गुप्ता ने 90.6%, अखंड प्रताप सिंह ने 90.4% अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती आराधना पांडे ने सभी मेधावियों के प्रयासों की भरपूर सहाहना की। साथ ही सभी शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक और माता-पिता के प्रयास विद्यार्थियों की सफलता में विशेष योगदान प्रदान करते हैं। उन्होंने माता-पिता को मंच पर बुलाया गया और व्यक्तिगत रूप से उसकी प्रशंसा की बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।