मुंबई(लाइवभारत24)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समेत सभी क्रिकेट टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के कराए जाने के सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फैन्स से खिलाड़ियों को एनर्जी मिलती है। स्टेडियम में 25% दर्शकों को आने की मंजूरी मिलनी चाहिए। कोरोना माहमारी के कारण बीसीसीआई पहले ही आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल चुका है। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है। सभी पहलूओं पर चर्चा के बाद जल्द फैसला लिया जाएगा।

बेटे अर्जुन ,अपनी पत्नी अंजली व बेटी सारा के सा​थ किक्रेट के भगवान सचिन तेन्दुलकर

सचिन ने कहा, ‘‘यदि फैन्स को स्टेडियम में आने की मंजूरी मिलती है, तो बहुत अच्छी बात होगी। इसका मतलब होगा कि हम सामान्य हालात की तरफ बढ़ रहे हैं। स्टेडियम में फैन्स के होने से एनर्जी मिलती है। यदि 25% दर्शक स्टेडियम में आ सकते हैं, तो यह अच्छी बात होगी।’’
उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला ऑस्ट्रेलिया को ही लेना चाहिए। यह उन पर है कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी कर पाते हैं या नहीं। सचिन ने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला है, क्योंकि फाइनेंस समेत कई चीजों पर विचार करना होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें