लखनऊ (लाइव भारत 24)। थाना इंदिरा नगर की पुलिस टीम व उच्च अधिकारियों को नागरिक अभिनन्दन समारोह में सम्मानित किया गया। मानस इन्क्लेव आवासीय कल्याण समिति की ओर से आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रईश अख्तर, आईपीएस सहायक पुलिस आयुक्त, विशिष्ट अतिथि प्राची सिंह, आईपीएस, अपर पुलिस उपायुक्त, योगेश कुमार, पीपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त व अनुपम पॉल, सर्विलांस, मीडिया प्रभारी शामिल रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि बीते दिनों कालोनी में बड़ी चोरी हुई थी जिसको एक माह के अंदर चोरी का सामान सहित आरोपित को पुलिस टीम ने पकड़ लिया था।
बताया कि सामान बरामद करने वाली टीम के शैलेन्द्र कुमार पांडेय एसएसआई बीट इन्चार्ज व पुलिस टीम को थाना इंचार्ज इंदिरा नगर अजय त्रिपाठी को नकद 25000 पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार राष्ट्र कुंवर सिंह द्वारा मोमेंटो शाल, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सभी अतिथियों को भी पुष्प गुच्छ व मोमेंटो, शाल देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कालोनी के लोगों द्वारा इंदिरा नगर पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानस इन्क्लेव आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष एके सिंह ने व संचालन महामंत्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत राष्ट्रकुंवर सिंह द्वारा किया गया। समारोह में मानस इन्क्लेव आवासीय कल्याण समिति के अन्य पदाधिकारियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।