दुबई (लाइवभारत24)। आईपीएल के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स  ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेल गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान के राहुल तेवतिया (45*) और रियान पराग (42*) ने आखिरी 5 ओवरों में 69 रन बनाकर हैदराबाद से जीत छीन ली। पराग ने 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का लगाकर राजस्थान को 5 विकेट से जीत दिला दी। राजस्थान ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए। तेवतिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हैदराबाद के खलील अहमद और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले। राजस्थान की सीजन में यह तीसरी जीत और हैदराबाद की चौथी हार है। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 5वें और राजस्थान 6वें स्थान पर है। पराग और तेवतिया ने छठवें विकेट के लिए नाबाद 85 रन की पार्टनरशिप की। यह 6वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी मैच विनिंग पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर अंबाती रायडू और कीरोन पोलार्ड हैं, जिनके बीच 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 122 रन की पार्टनरशिप हुई थी। इससे पहले तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी राजस्थान को हारा हुआ मैच जिताया था।
सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत की। स्टोक्स सिर्फ 5 रन ही बना सके और खलील अहमद की बॉल पर आउट हुए। कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर रन आउट हुए। हैदराबाद के खिलाफ उतरते ही संजू सैमसन ने एक नई उपलब्धि अपने नाम की। सैमसन आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है।
हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस मैच में पावर-प्ले में 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसी के साथ हैदराबाद सीजन में पावर-प्ले के दौरान सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाली टीम बन गई है। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 11, दिल्ली कैपिटल्स ने 10, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट लिए है।
इससे पहले हैदराबाद ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए। केन विलियम्सन और प्रियम गर्ग ने आखिरी 2 ओवरों में 35 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। प्रियम 8 बॉल पर 15 रन बनाकर रन आउट हुए। केन विलियम्सन 12 बॉल पर 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। राजस्थान के जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट को 1-1 विकेट मिला। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई। राजस्थान के लिए खतरनाक होती इस साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा। आर्चर ने वॉर्नर को 48 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। मनीष पांडे ने 44 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। उन्हें जयदेव उनादकट ने आउट किया। हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 16वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 137 मैच की 127 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया। मनीष ने ओवरऑल लीग में एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। एसआरएच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हुए। वे कार्तिक त्यागी की बॉल पर आउट हुए। टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में एक विकेट पर 26 रन बनाए। इससे पहले 2013 में हैदराबाद ने पूणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एक विकेट पर 25 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक विकेट पर 21 रन बनाए थे। राजस्थान में 4 बदलाव किए गए। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एंड्र्यू टाई की जगह टीम में शामिल किया गया। यशस्वी जायसवाल, महिपाल लोरमोर और वरुण एरॉन की जगह रॉबिन उथप्पा, रियान पराग और जयदेव उनादकट को टीम में मौका दिया गया। वहीं, हैदराबाद में अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें