26.8 C
New York
Monday, 7th \ July 2025, 07:25:20 AM

Buy now

spot_img

रेमंड की नयी पेशकश वायरासेफ

लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत की अग्रणी टेक्सटाइल और कपड़ों की विनिर्माता और रिटेलर कंपनी रेमंड की एंटी-वायरल फैब्रिक्स की नयी श्रेणी वायरासेफ को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। रेमंड की आज तक विस्तृत उत्पाद श्रेणी में दाखिल हुई वायरासेफ में शर्टिंग और सूटिंग के वायरसरोधी फैब्रिक्स की बहुत ही प्रभावी श्रेणी है। कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स, सर्विस प्रोफेशनल्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स को रोजाना पहनने के लिए यह बहुत ही बेहतरीन और अत्यंत उपयुक्त है। लाखों भारतियों का पसंदीदा फैब्रिक ब्रांड रेमंड का मानना है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन की क्षमता से परिपूर्ण एंटी-वायरल फैब्रिक्स की नयी श्रेणी प्रस्तुत करके ब्रांड ने ग्राहकों को विश्वास दिलाया है कि अब वह अपने रोजाना कार्य जीवन को पुनः शुरू कर सकते हैं। अनुसंधान से पता चला है कि कपड़ों की सतह पर रोगाणु दो दिनों तक सक्रीय रह सकते हैं। यह फैब्रिक एवियन इन्फ्लुएंजा (एचएसएन1), सार्स कोरोना वायरस (सीओवी – पी8-पी11) और इन्फ्लुएंजा वायरस (एच1एन1) पर 100 प्रतिशत प्रभावकारी है। कपड़ों पर एंटीवायरल प्रक्रियाध्फिनिशेस किए गए हैं जो रोगाणुओं के प्रसारण और संक्रमण के खतरे को लक्षणीय मात्रा में कम करते हैं और उन्हें फैलने से रोकते हैं। ब्रांड के इस नवाचार के बारे में सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेल्स के वीपी और हेड श्री. राम भटनागर ने बताया, ष्वायरासेफ श्रेणी को हमारे ट्रेड चैनल और इंस्टिटूशनल खरीदारों से बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला है। यह हमारे उत्पाद नवाचार और पिछले कई सालों में हमने ग्राहकों के मन में जो विश्वास निर्माण किया है उसका फलित है। अब मार्केट खुल रहा है, हमें आशा है कि यह एंटी-वायरल फैब्रिक लोगों को खूब पसंद आएगा क्योंकि आज लोग काफी सतर्क हो चुके हैं और नयी सामान्य स्थिति में पर्याप्त सुरक्षा देने वाले उत्पाद खरीद रहे हैं। वायरासेफ में सिल्वर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो कई प्रकार के माइक्रोब्स पर प्रभावी होती है, इसलिए यह कपड़ें आपको पूरे दिन भर तक रोगाणुओं से सुरक्षित रखते हैं। इस फैब्रिक फिनिश को यूएसएफडीए, यूएसीईपीए और एनएसएफ ने मान्यता दी है और सुरक्षा के लिए यह आदर्श है। रेमंड ने इस श्रेणी में 600 से भी ज्यादा सूटिंग और शर्टिंग फैब्रिक्स बनाए हैं जिनकी कीमतें 487 रुपयों से आगे हैं। देश भर के सभी द रेमंड शॉप्स, सभी बड़े मल्टी ब्रांड आउटलेट्स में वायरासेफ उपलब्ध है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!