लखनऊ (लाइवभारत24)। केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्‍योरेंस ने नया यूनिट-लिंक्‍ड इंडिविजुअल लाइफ इंश्‍योरेंस सेविंग्‍स प्‍लान, ”इन्‍वेस्‍ट4जी” लॉन्‍च किया। इस प्‍लान को ग्राहक के लक्ष्‍यों और बदलती आवश्‍यकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है। यह यूनिट-लिंक्‍ड इंडिविजुअल लाइफ इंश्‍योरेंस-कम-सेविंग्‍स प्‍लान, पोर्टफोलियो प्रबंधन विकल्‍पों और लचीलापन का बेजोड़ कॉम्बिनेशन प्रदान करता है, जो प्रत्‍येक व्‍यक्ति की मांग के अनुरूप सुरक्षा के चुनाव का विकल्‍प प्रदान करता है और भविष्‍य के लक्ष्‍यों के लिए बचत करने का अवसर प्रदान करता है। नया ”इन्‍वेस्‍ट4जी” ग्राहकों को तीन विकल्‍प देता है: लाइफ ऑप्‍शन, केयर ऑप्‍शन और सेंचुरी ऑप्‍शन। लाइफ ऑप्‍शन, उपभोक्‍ता की दुर्भाग्‍यपूर्ण मृत्‍यु की स्थिति में परिवार की वित्‍तीय सुरक्षा सुनिश्चित करता है। केयर ऑप्‍शन, प्रीमियम फंडिंग लाभ के साथ-साथ लाइफ कवरेज प्रदान करता है और सेंचुरी ऑप्‍शन, पॉलिसीधारक को 100 वर्ष की उम्र तक संपूर्ण जीवन विकल्‍प उपलब्‍ध कराता है। यह प्रोडक्‍ट, लॉयल्‍टी एडिशंस एवं वेल्‍थ बूस्‍टर्स के जरिए आपकी बचत को भी बढ़ाता है और पॉलिसी की मैच्‍योरिटी पर मॉर्टलिटी चार्ज लौटा देता है, जिससे बचत और अधिक बढ़ जाती है। केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, श्री अनुज माथुर बताते हैं, ”केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्‍योरेंस ऐसी नई-नई लाभप्रद पॉलिसीज को लाने में हमेशा से अग्रणी रहा है जो प्रदत्‍त सेगमेंट में सर्वश्रेष्‍ठ हो और ग्राहकों की आवश्‍यकताओं के अनुरूप हो। नया इन्‍वेस्‍ट 4जी प्‍लान, आधुनिक डिजिटल खरीदारों के लिए उपयुक्‍त उत्‍पाद है और इसे पूरी तरह से नया रूप दिया गया है ताकि लोगों की वित्‍तीय आवश्‍यकताएं पूरी करने के लिए कई बचत विकल्‍प के साथ-साथ जीवन बीमा प्रदान किया जा सके। हमें विश्‍वास है कि लाइफ ऑप्‍शन, केयर ऑप्‍शन और सेंचुरी ऑप्‍शन की पेशकश करने वाला यह उत्‍पाद हमारे ग्राहकों की नई आवश्‍यकताओं और जीवन लक्ष्‍यों को पूरा करने में सहायता करेगा।”

2 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें