लखनऊ (लाइव भारत24)। जानकीपुरम स्थित सेंट्रल एकेडमी में 75वाँ गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना पांडे जी के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्र- गान से किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस पर हिंदी एवं अंग्रेजी भाषण दिया गया जिससे उपस्थित सभी लोग देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गए।
इसी श्रंखला में देशभक्ति गीतों एवं नृत्यों से विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों में देशप्रेम का उन्माद जाग्रत हो गया। बच्चों ने ‘जयहिंद-जय-भारत’ के नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के नागरिक होने के नाते हम सभी को देश के संविधान का सम्मान एवं दृढ़तापूर्वक पालन करना चाहिए।1-8वीं तक की कक्षाओं के लिए कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण ऑनलाइन किया गया। इस राष्ट्रीय पर्व का समापन उपस्थित सभी बच्चों को मिठाई-वितरण से किया गया।