चेन्नई (लाइवभारत24)।चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने पहली पारी में एक विकेट गंवा दिया है। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।
इससे पहले इंग्लिश टीम 578 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। वे 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
इंग्लैंड की टीम ने 190.1 ओवर बल्लेबाजी की। यह 2009 के बाद पहली बार है जब किसी विदेशी टीम ने भारत में 190+ ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले नवंबर, 2009 में श्रीलंका ने अहमदाबाद में 202.4 ओवर बल्लेबाजी की थी। बुमराह ने डॉम बेस को LBW कर आज पहला झटका दिया। वे 34 रन बनाकर आउट हुए। बेस और लीच ने 9वें विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की।
इंग्लैंड टीम ने 16 साल बाद टेस्ट की पहली पारी में 190 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले नवंबर, 2004 में साउथ अफ्रीका ने कानपुर में भारत के खिलाफ पहली पारी में 190.4 ओवर बल्लेबाजी की थी।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अब तक 55.1 ओवर गेंदबाजी की। यह ओवर के मामले में उनके द्वारा एक पारी में की गई सबसे ज्यादा गेंदबाजी है। इससे पहले उन्होंने 2011/12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में एक पारी में 53 ओवर गेंदबाजी की थी।
दूसरा दिन भी रूट के नाम रहा। वे भारतीय जमीन पर पिछले 10 साल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। वे 377 बॉल पर 218 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले नवंबर, 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने शनिवार को 3 विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया। रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इस दौरान स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। वहीं, रूट ने सिक्स लगाकर अपनी 5वीं डबल सेंचुरी पूरी की। स्टोक्स 118 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रूट ने ऑली पोप के साथ 86 रन की पार्टनरशिप की। पोप 34, जोस बटलर 30 और जोफ्रा आर्चर शून्य पर आउट हुए।

रूट (218 रन) भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश कैप्टन बन गए। पिछला रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम था। कुक ने 2012 में कोलकाता टेस्ट में 190 रनों की पारी खेली थी।
ओवरऑल इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी ग्राहम गूच ने 1990 में लॉर्ड्स में खेली थी। तब गूच ने 333 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर रूट की पारी आ गई है।
7 साल बाद किसी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है। इससे पहले फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने 302 रन की पारी खेली थी।
जो रूट की 20 शतकीय पारियों में से 50% 150+ रनों की रही है। वहीं 25% शतकीय पारियां 200+ रनों की रही है।​​ रूट 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। रूट का यह (218 रन) भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर भी है। इससे पहले भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 154 रन नॉटआउट था।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 3 विकेट गंवाए थे। ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड का पहला विकेट रॉरी बर्न्स के रूप में गिरा। वे 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। सिबली ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप की। यह 2013 के बाद भारत के खिलाफ भारत में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। सिबली 87 रन बनाकर आउट हुए।

भारत का प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड का प्लेइंग-11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें