लखनऊ (लाइवभारत24)। कम्फर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी स्केचर्स ने स्केचर्स फोमीज के नाम से एक नया और रंग-बिरंगा कलेक्शन लॉन्च किया है। इन्हें हल्के वजन वाले ईवीए फोम से तैयार किया गया है, जो पूरे दिन आराम देता है। ये फुटवेयर आपके पास जरूर होने चाहिये। स्केचर्स फोमीज कलेक्शन में सैंडल्स और स्लिप-ऑन स्टाइल्स की एक रेंज है, जिन्हें रोजाना पहने जाने वाले कपड़ों के साथ इस्तेमाल करने लिये तैयार किया गया है। इसके वाटर-फ्रैंडली फीचर्स मॉनसून में घर से निकलना सुखद बना देते हैं। स्केचर्स फोमीज लोगों को ‘स्टाइल के साथ कदम बढ़ाने’ के लिये प्रोत्साहित करता है और ढेरों रंगों के साथ अत्यधिक आरामदायक अनुभव देता है। स्केचर्स फोमीज हल्के वजन वाले मोल्डेड जूते और सैंडल्स हैं, जो सबसे ज्यादा आराम देते हैं, इन्हें साफ करना आसान है और यह वाटर-फ्रैंडली भी हैं। विभिन्न मौसमों के लिये उपयुक्त ये जूते और सैंडल्स गर्मी के दिनों और तेज बारिश के लिये भी परफेक्ट हैं। इन्हें बहुत आसानी से पहना जा सकता है। इस कलेक्शन के स्टाइल्स में कुशन जैसा आराम देने वाले फुटबेड्स हैं, अच्छी क्वॉलिटी के साथ पैरों को आरामदायक एहसास देते हैं। इस कलेक्शन में एक टिकाऊ ड्यूअल-डेंसिटी ट्रैक्शन आउटसोल दिया गया है, जो आपको फिसलने से बचाता है। इसके कुछ चुनिंदा स्टाइल्स में बदलने के योग्य हील स्ट्रैप्स भी दिये गये हैं, जो बैकलेस वियर के लिये उपयुक्त हैं और सुविधा के साथ चलना आसान बनाते हैं। इस कलेक्शन के लॉन्च पर स्केचर्स साउथ एशिया प्रा. लि. के सीईओ श्री राहुल वीरा ने कहा, ‘‘स्केचर्स ने बतौर एक ब्राण्ड, हमेशा ही कंफर्ट को अभिव्यक्ति से जोड़ने का काम किया है। हमारा मानना है कि असली फैशन वही है, जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं और स्केचर्स फोमीज में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। हमारा नया कलेक्शन आरामदायक एहसास तो देता ही है, साथ ही यह मजेदार, आकर्षक और रंगीन भी है। अपनी इन खूबियों के कारण यह खासतौर से इस मौसम में घर से बाहर निकलने के लिये एक परफेक्ट फुटवियर है ।’’
Good news