लखनऊ(लाइवभारत24)। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार डा सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि विभाग के समूह क एवं ख के अधिकारियों के विरूद्व लंबित विभागीय प्रकरणों का निस्तारण समयानुसार कराया जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता नही की जानी चाहिए, जो भी लंबित प्रकरण है उन्हे शीघ्र निस्तारित कराये जाये। यह निर्देश डा द्विवेदी ने बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में विभाग के समूह क एवं ख के अधिकारियों के विरूद्व लंबित विभागीय प्रकरणों की समीक्षा करते हुए दिये। समीक्षा बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा पूर्व में लंबित विभागीय कार्यवाही को गति देते हुए 14 अधिकारियों को बर्खास्तगी से लेकर मूल वेतन पर प्रत्यावर्तित करने तथा वेतन वृद्वि स्थायी रूप से रोकने जैसे कठोर दण्ड दिये गये है। इसी प्रकार 8 अधिकारियों को लघु दण्ड दिया गया है। शेष प्रकरणों में डा द्विवेदी ने निर्देश दिये कि इसमे तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि जिन अधिकारियों की यदि कोई जॉच लंबित है तो नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुए निस्तारण कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यो को गंभीरता से लेते हुए करना सुनिश्चित करे। डा द्विवेदी ने कहा कि जिन प्रकरणों में आरोप पत्र अभी निर्गत नही हुए है उसके संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को निर्देश दिया है कि आरोप पत्र प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में शासन को उपलब्ध कराया जाय और जांचों की नियमित रूप से समीक्षा अवश्य की जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन स्तर पर लंबित जांचों हेतु एक रजिस्टर बनाएं और प्राप्त जांच रिपोर्टो का शीघ्र परीक्षण कर निश्चित समयावधि में प्रस्तुत करें। बैठक में अपर मु य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें