लखनऊ (लाइवभारत24)। आज आईसीएसई/आईएससी का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। आईसीएसई परीक्षा-2020 में 848 एवं आईएससी में 727 छात्र/ छात्रायें सम्मिलित हुए। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज़ के आई.सी.एस.ई. परीक्षा में 74 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 226 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 497 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। आई.एस.सी. परीक्षा में 29 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 115 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 265 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
अनुपमा प्रजापति (लखीमपुर खीरी शाखा) 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईएससी में एलपीएस टापर रही तथा अफीफा नोमानी 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईसीएसई में एलपीएस टापर रही।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक- प्रबन्धक डॉ0 एस0 पी0 सिंह, एमएलसी एवं मुख्य प्रशासिका कान्ति सिंह, प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार, डायरेक्टर्स आशा सिंह, नेहा सिंह व हर्षित सिंह, प्रधानाचार्या मीना टांगड़ी व किरन मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों, एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी।
होम उत्तर प्रदेश लखनऊ लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज़ के विद्यार्थियों ने किया आईएससी/आईसीएसई परीक्षा में...