नई दिल्ली (लाइवभारत24)। किसान आंदोलन में ट्रैक्टर परेड की आड़ में 26 जनवरी को हु्ई इस घटना से हर कोई हैरान है। अब किसान नेताओं ने हिंसा को लेकर एक्टर दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है। दीप सिद्धू से जुड़ी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें सनी देओल और पीएम मोदी नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर दिल्ली में हुई इस घटना को सरकार प्रायोजित बताया जा रहा है। इसी तस्वीर पर सनी देओल ने एक पोस्ट के जरिए सफाई दी है।
सनी ने यह पोस्ट मंगलवार की रात को ही किया है। जिसमें वे लिखते हैं- आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देखकर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है। जय हिन्द।
दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट हैं। दीप ने पंजाबी फिल्म रमता जोगी से डेब्यू किया था। दीप के पास वकालत की डिग्री भी है। 2019 में वे सनी देओल के सहयोगी रहे। सनी ने गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीता है। हालांकि लाल किले पर झंडा लगाने का बचाव करते हुए दीप ने कहा कि उन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया। बल्कि केवल प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर निशान साहिब लगाया था। निशान साहिब सिख धर्म का प्रतीक है और यह हर गुरुद्वारे में लगा होता है।
सनी ने तब दीप सिद्धू के बयान पर सफाई दी थी। दीप ने आंदोलन के मद्देनजर खालिस्तान की मांग को सही ठहराया था। उनका हरियाणा के एक पुलिस अफसर के साथ बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ था। सनी देओल ने लिखा था- इलेक्शन में मेरे साथ रहे दीप लंबे अरसे से मेरे साथ नहीं हैं। वो जो भी बोल रहे हैं, वो उनका अपना नजरिया है। हमारी सरकार और पार्टी किसानों के साथ है और मुझे भरोसा है कि बातचीत के जरिए सही रास्ता निकल आएगा।