कोरोना काल में बांट रहें कोविड19 से बचाव के लिए फ्री दवाएं

लखनऊ(लाइव भारत 24)। डॉक्टर जब इस नोबल प्रोफेशन को चुनते हैं तो वह आजीवन मरीजों की सेवा करने का संकल्प लेते हैं। जिसको हर हाल में निभाना भी वो अपना फर्ज समझते हैं। फिर चाहे कोरोना जैसी महामारी ही क्यों न हो। कोरोना काल में जब लॉकडाउन के दौरान देशभर में लोग घरों में बंद थे, उस वक्त भी ये डॉक्टर ही थे जो अपनी जान की परवाह किये बगैर मोर्चे पर डटे थे। इनमें से कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं, जिन्होंने कोरोना को मात देने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वालीं दवाएं भी फ़्री में बांटीं। ताकि मरीजों को इस वायरस से लड़ने की ताकत मिले। लाइव भारत 24 की टीम ऐसे ही कुछ खास डॉक्टरों से आपको रूबरू करा रही है।

कैम्प लगाकर नि:शुल्क इलाज करते आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.एसके पांडेय

अलीगंज हनुमान मंदिर में बांट रहें इम्यूनिटी बूस्टर हर्बल चाय

कोरोना काल में अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में पिछले डेढ़ महीने से हर मंगलवार को इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिये आयुर्वेदिक चाय का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इस नेक काम को अंजाम दे रहे डॉ.राममनोहर लोहिया संस्थान में आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. एसके पांडेय कहते हैं, डॉक्टर का फर्ज हमेशा मरीजों की जान बचाना है। मुझे बचपन से दूसरों की मदद करके खुशी मिलती थी। परिवार में माता-पिता और स्कूल में टीचर ने हमेशा दूसरों की मदद और भलाई करने की प्रेरणा दी। शायद उनकी दी हुई सीख का ही नतीजा है कि आज मैं डॉक्टर बनकर उनके बताए रास्ते पर चल रहा हूं। ईश्वर ने मुझे इतना सक्षम किया है कि मैं लोगों को फ़्री में आयुर्वेदिक दवाएं भी बांट रहा हूं। पिछले कई सालों से अलीगंज के हनुमान मंदिर में आयुर्वेदिक दवाओं का निश्शुल्क भंडारा कर रहा हूं। जिसमें लखनऊ ही नहीं आसपास के गांवों व शहरों से भी लोग दवा लेने और इलाज कराने आते हैं।

वहीं, कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लॉकडाउन में भी मैंने जगह-जगह जाकर फ्री दवा बांटी। आजकल हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में आयुर्वेदिक काढ़ा जोकि एक तरह की हर्बल चाय है, उसका वितरण कर रहा हूं। यह चाय एक तरह से एनर्जी बूस्टर का काम करती है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। इसको पीने से कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ा जा सकता है।
यही नही आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. एसके पांडेय सिर्फ राजधानी में ही नही बल्कि प्रदेश के कई जिलों में दवा भंडारे का आयोजन करते रहते है। उन्होने बताया कि जनपद बाराबंकी और बहराइच में भी काफी समय से लोगों को कोरोना माहमारी से बचाने के लिये व उनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिये नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढा दवाये व च्वनप्राश को बांट रहे है।

 

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें