कोरोना काल में बांट रहें कोविड19 से बचाव के लिए फ्री दवाएं
लखनऊ(लाइव भारत 24)। डॉक्टर जब इस नोबल प्रोफेशन को चुनते हैं तो वह आजीवन मरीजों की सेवा करने का संकल्प लेते हैं। जिसको हर हाल में निभाना भी वो अपना फर्ज समझते हैं। फिर चाहे कोरोना जैसी महामारी ही क्यों न हो। कोरोना काल में जब लॉकडाउन के दौरान देशभर में लोग घरों में बंद थे, उस वक्त भी ये डॉक्टर ही थे जो अपनी जान की परवाह किये बगैर मोर्चे पर डटे थे। इनमें से कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं, जिन्होंने कोरोना को मात देने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वालीं दवाएं भी फ़्री में बांटीं। ताकि मरीजों को इस वायरस से लड़ने की ताकत मिले। लाइव भारत 24 की टीम ऐसे ही कुछ खास डॉक्टरों से आपको रूबरू करा रही है।
अलीगंज हनुमान मंदिर में बांट रहें इम्यूनिटी बूस्टर हर्बल चाय
कोरोना काल में अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में पिछले डेढ़ महीने से हर मंगलवार को इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिये आयुर्वेदिक चाय का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इस नेक काम को अंजाम दे रहे डॉ.राममनोहर लोहिया संस्थान में आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. एसके पांडेय कहते हैं, डॉक्टर का फर्ज हमेशा मरीजों की जान बचाना है। मुझे बचपन से दूसरों की मदद करके खुशी मिलती थी। परिवार में माता-पिता और स्कूल में टीचर ने हमेशा दूसरों की मदद और भलाई करने की प्रेरणा दी। शायद उनकी दी हुई सीख का ही नतीजा है कि आज मैं डॉक्टर बनकर उनके बताए रास्ते पर चल रहा हूं। ईश्वर ने मुझे इतना सक्षम किया है कि मैं लोगों को फ़्री में आयुर्वेदिक दवाएं भी बांट रहा हूं। पिछले कई सालों से अलीगंज के हनुमान मंदिर में आयुर्वेदिक दवाओं का निश्शुल्क भंडारा कर रहा हूं। जिसमें लखनऊ ही नहीं आसपास के गांवों व शहरों से भी लोग दवा लेने और इलाज कराने आते हैं।
Good job