नई दिल्ली (लाइवभारत24)। उपभोक्ताओं को एक बेहतर कल देने के प्रयास में नए टेलीकॉम ब्राण्ड वी ने आज भारतीय मोबाइल उपयोगर्ताओं को लर्निंग और अपस्किलिंग, स्वास्थ्य एवं वैलनेस तथा बिज़नेस में सहयोग प्रदान करने के लिए सहयोगात्मक प्रोग्राम का लॉन्च किया है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने आज की डिजिटल सोसाइटी में उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इस अनूठी पहल की शुरूआत की है, जो उद्यमों एवं लोगों को कई फायदों से लाभान्वित करेगी।इस नए प्रस्ताव के माध्यम से वी न केवल उत्कृष्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा बल्कि अपने मूल बिज़नेस के साथ डिजिटल उत्पादों एवं सेवाओं की व्यापक रेंज भी पेश करेगा। कुछ ही महीनों के अंदर, दुनिया पूरी तरह से बदल गई है, हमारे जीने और काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। महामारी के चलते डिजिटल एवं दूरसंचार सेवाओं की उपयोगिता बढ़ी है, जो आज की डिजिटल सोसाइटी में बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं। इस बदलते परिवेश के बीच कनेक्टिविटी एवं मनोरंजन के दायरे से बाहर जाकर ऑनलाईन शिक्षा, स्वास्थ्य, बिज़नेस के ऑनलाईन तरीके, आज के डिजिटल जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। आज के उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने और उनहें लाभान्वित करने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने लर्निंग एवं अपस्किलिंग, स्वास्थ्य एवं वैलनैस और कारोबार के क्षेत्रों के मुख्य साझेदारों के साथ सामरिक साझेदारियां की हैं। कंपनी ने अपग्रेड, उडेमी, पैडागोगी, क्योर, फिट, 1एमजी, एमफाईन, यूनीमार्ट, हबलर और फिस्क1 के साथ साझेदारियां की हैं और आने वाले समय में कंपनी इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक साझेदारों के साथ जुड़ने की योजना बना रही है, ताकि वी के उपभोक्ता इन साझेदारों के एक्सक्लुज़िव ऑफर्स का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर रविन्दर टक्कर, एमडी एवं सीईओ, वोडाफ़ोन आइडिया ने कहा, ‘‘वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की कारोबार रणनीति का एक मुख्य स्तंभ है- विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारियों और डिजिटल रेवेन्यू स्ट्रीम्स को बढ़ावा देना। इससे हम अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुुभव प्रदान कर सकेंगे और उनहें अपने कारोबार के विकास के अवसर भी प्रदान कर सकेंगे।’’ ‘‘देश भर में 1 मिलियन भारतीयों के लिए 4जी कवरेज सुनिश्चित करने तथा सबसे तेज 4जी स्पीड देने के बाद, वी अब आधुनिक सेवाओं की व्यापक रेंज लेकर आया है जो उपभोक्ताओं के व्यवहार में आए डिजिटल बदलाव के अनुसार उनकी ज़रूरतों को पूरा करेंगी। विभिन्न क्षेत्रों जैसे लर्निंग एवं अपस्किलिंग, स्वास्थ्य एवं वैलनैस तथा कारोबार में सहायता आदि में श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ साझेदारियों के साथ, वी अब अपने उपभेाक्ताओं के लिए सेवाओं का अनूठा मंच लेकर आया है।’’