नई दिल्ली (लाइवभारत24)। महिंद्रा एंड महिंद्रा, जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का हिस्सा है, ने आज घोषणा की कि इसके लिजेंड्री एसयूवी, नयी थार को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी है। नयी थार ने ग्लोबल एनसीएपी द्वारा जांच की गयी बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी के लिए अब तक की सर्वोच्च रेटिंग हासिल करके सुरक्षा में एक नया बेंचमार्क कायम किया है। दरअसल, नयी थार को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा अब तक जांच की गयी कारों में चाइल्ड सेफ्टी के मामले में सर्वोच्च अंक हासिल हुआ है।
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चीफ ऑफ ग्लोबल प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ऑटोमोटिव डिविजन, वेलुसामी आर ने कहा, ”यह महिंद्रा के लिए गौरव की बात है, क्योंकि नयी थार को मिली 4-स्टार रेटिंग, सुरक्षा के प्रति हमारे सतत संकल्प को दोहराता है। इसने दमदार जीएनसीएपी 4-स्टार रेटिंग हासिल की है, जो अब तक ग्लोबल एनसीएपी द्वारा टेस्ट की गयी सभी कारों में चाइल्ड सेफ्टी में सर्वोच्च अंकों के साथ इसके सेगमेंट में सर्वप्रथम है।”
वेलुसामी ने आगे बताया, ”वयस्क और बच्चे की सुरक्षा सहित हमारे ग्राहकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नयी थार को डिजाइन किया गया है। दरअसल, नयी थार का समूचा सेफ्टी स्टिम्यूलेशन एवं विकास महिंद्रा रिसर्च वैली, चेन्नई में किया गया। मुझे विश्वास है कि यह सम्मान इसे हमारे ग्राहकों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनायेगा।”नयी थार का आधिकारिक ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट हाल ही में जर्मनी में किया गया। अपने नये अवतार में, यह थार परफॉर्मेंस, दैनिक आराम और सुविधा, तकनीक एवं सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ी छलांग है, क्योंकि यह बेजोड़ ऑफ-रोडिंग क्षमता के अपने मुख्य वादे को पूरा करती है और यह इसके आइकॉनिक डिजाइन पर आधारित है। कंपनी ने आइकॉनिक डिजाइन, सुडौलपन, ऑफ-रोड क्षमता, टॉप ऑप्शंस को सफलतापूर्वक बनाये रखते हुए भी नयी थार को बेहद सुरक्षित बनाया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए, यह सक्रिय एवं निष्क्रिय सुरक्षा विशेषताओं की उत्कृष्ट रेंज से सुसज्जित है।