अहमदाबाद (लाइवभारत24)। 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चे पर भारत से बेहतर परफॉर्म किया। इंग्लैंड की इस दमदार जीत के दौरान कई अनोखे रिकॉर्ड्स भी बने।
विराट कोहली इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। वे बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 14वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। अब वे सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली के 13 जीरो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। धोनी बतौर कप्तान 11 बार, कपिल देव 10 बार जीरो पर आउट हुए थे।
कोहली अपनी पिछली 5 इंटरनेशनल पारियों में तीन बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आखिरी 4 पारियों में उनका स्कोर 0, 62, 27, 0 रहा था।
भारतीय टीम घर में दूसरी बार किसी टी-20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से हारी है। इससे पहले 2007 में गुवाहाटी में भी भारतीय टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। घरेलू जमीन पर भारतीय टीम को इससे बड़ी हार सिर्फ एक बार 2019 में बेंगलुरू में मिली थी। तब साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया था।
भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 124 रन बनाए। यह टी-20 इंटरनेशनल में भारत का पहले बैटिंग करते हुए छठा सबसे कम स्कोर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम इंडिया 2011 में कोलकाता में 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन ही बना सकी थी।
इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड दुनिया की इकलौती ऐसी टी-20 टीम बन गई है, जिसके नाम भारत के खिलाफ हार से ज्यादा जीत है। यह भारत और इंग्लैंड के बीच 15वां टी-20 मैच था। इनमें इंग्लैंड ने अब तक आठ जीत हासिल कर ली है। 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के नाम भारत के खिलाफ तकनीकी तौर पर 8 जीत और 6 हार है।
Good news