26.1 C
New York
Tuesday, 1st \ July 2025, 05:33:13 AM

Buy now

spot_img

वी बिज़नेस ने अपने सिक्योरिटी पोर्टफोलियो को बनाया सशक्त

Loading...

नई दिल्ली (लाइवभारत24)। डिजिटल, वर्क फ्रॉम होम के बढ़ते चलन एवं वर्कलोड के क्लाउड पर माइग्रेशन को देखते हुए उद्यमों के रोज़मर्रा के कामों में भरोसेमंद सिक्योरिटी समाधान बेहद ज़रूरी हो गए हैं। कारोबारों को जोखिमों सु सुरक्षित रखने की आवश्यकता महसूस करते हुए, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की एंटरप्राइज़ शाखा वी बिज़नेस ने उद्यमों के लिए क्लाडड-डिप्लॉयड सिक्योरिटी सोल्यूशन- वी क्लाउड फायरवॉल के लॉच के साथ अपने सिक्योरिटी पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत बना लिया है। अपनी सहयोगपूर्ण रणनीति को जारी रखते हुए वी बिज़नेस ने आधुनिक कारोबारों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए वी क्लाउड फायरवॉल के लॉन्च के लिए अग्रणी सुरक्षा तकनीक प्रदाता फर्स्टवेयर क्लाउड टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। फर्स्टवेव क्लाउड टेक्नोलॉजी ने वी के ओपन स्टैक रैड हैड क्लाउड एनवायरनमेन्ट के लिए आधुनिक एवं समर्पित वी क्लाउड फायरवॉल्स के डिज़ाइन में सहयोग प्रदान किया तथा फर्स्टवेव के क्लाउड कंटेंट सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से इनका प्रबन्धन किया। फायरवॉल सोल्यूशन पालो ऑल्टो नेटवर्क्स वी एम-सीरीज़ वर्चुअल नेक्स्ट-जनरेशन फायरवॉल टेक्नोलॉजी से पावर्ड हैं जो मार्केट लीडर्स में से एक है। वी क्लाउड फायरवॉल नेक्स्ट जनरेशन फायरवॉल फीचर्स जैसे गेटवे एंटी-वायरस, डीडीओएस प्रोटेक्शन, सिक्योर वीपीएन, डेटा लॉस प्रीवेन्शन, कंटेंट फिल्टरिंग, रियल टाईम इंटेलीजेन्स आदि के साथ आता है। इस लागत प्रभावी, प्रत्यास्थ एवं नेटवर्क आधारित समाधान में ज़ीरो कैपेक्स, ज़ीरो टच शामिल हैं, इसमें उद्यम को सेट-अप एवं रन के लिए कोई प्रेमाइस इन्फ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरत नहीं होती। यह वन-स्टॉप समाधान है, जो बड़े पैमाने पर तेज़ टर्नअराउण्ड देता है तथा इंटरनल आईटी टीम पर निर्भरता एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के बिना पूरी तरह से प्रबन्धित सेवाएं उपलब्ध कराता है। सिक्योरिटी समाधान के बारे में बात करते हुए अभिजीत किशोर, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘आज उद्यम डिजिटल माध्यमों को तेज़ी से अपना रहे हैं और इस गतिशील वातावरण के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वे बड़े पैमाने पर अपनी आईटी एवं सिक्योरिटी क्षमता में सुधार करना चाहते हैं। क्लाउड ऐप्लीकेशन्स पर माइग्रेट करना और सुरक्षा संबंधी खतरों के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा को सुनिश्चित करना आज छोटे-बड़े सभी उद्यमों की प्राथमिकता बन गई है। वी क्लाउड फायरवॉल एक प्रत्यास्थ सब्सक्रिप्शन बेस्ड समाधान है जो कारोबार संचालन को सुगम बनाता है और विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारों में सुरक्षा एवं कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है। वी क्लाउड फायवॉल के लॉन्च के साथ, वी बिज़नेस ने समेकित एवं व्यापक कनेक्टिविटी की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है, जो हमारे एंटरप्राइज़ उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी के उत्कृष्ट समाधान उपलब्ध कराएगा।

Loading...

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!