लखनऊ (लाइवभारत24)। ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ द्वारा आज मिशन शक्ति के अंतर्गत ‘हमारी सुरक्षा – उद्गार’ संवाद श्रंखला में  ‘यूनिसेफ’ व शहरी गरीब निकाय के साझा प्रयास से लखनऊ जनपद में चलाये जा रहे ‘संभव’ परियोजना  के साथ जुड़े बच्चों के साथ संवाद किया गया और 1090 कॉल सेंटर का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 70 बच्चों व वालेंटीयर्स ने प्रतिभाग किया।

पुलिस उप महानिरीक्षक  रवि शंकर छबि जी ने सबका स्वागत करते हुए 1090, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि महिलाओं व लड़कियों की सहायता हेतु 1090, हर समय यानि 24×7 उपलब्ध है। बच्चों के साथ इस संवाद कार्यक्रम में 1090 की जानकारी देने के लिए फिल्म भी दिखाई गयी। संवाद कार्यक्रम को और भी सफल बनाने के लिए 1090 की टीम द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। फिल्म और नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चों को वीमेन पावर लाइन 1090 के कार्यकलाप और हेल्प लाइन के द्वारा दी जाने वाली महिला सुरक्षा सम्बन्धी सुविधाओं के बारे में बताया गया।

आफताब, बाल सुरक्षा विशेषज्ञ, यूनिसेफ ने पुलिस की बदलती हुई तस्वीर के बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन आज हर प्रकार से हमारी सुरक्षा में तत्पर है।

अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, सुश्री नीरा रावत ने बच्चों व कार्यक्रम में आए वॉलन्टियर्स से सीधे संवाद किया और  कहा कि हमें महिलाओं का सम्मान बिना किसी अहंकार के करना चाहिए।

कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त सुश्री रुचिता चैधरी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार, सुश्री नीति द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक सुश्री मोनिका यादव, यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार श्री अनिल कुमार द्विवेदी एवं रागिनी सक्सेना उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें