15.5 C
New York
Wednesday, 15th \ October 2025, 12:04:38 PM

Buy now

spot_img

यूपी में एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार 

प्रधानमंत्री 26 जून को करेंगे योजन की शुरुवात, 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से की इस योजना में यूपी के 31 जिलों को मिलेगा लाभ

लखनऊ(लाइवभारत24)। वतर्मान समय में देश विषम परिस्थियों से गुजर रहा है। रोजी-रोटी का सवाल आज सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों का सम्पूर्ण ध्यान कामगारों व श्रमिकों को रोजी-रोटी देने की है। इसी बीच राहत भरी खबर केंद्र सरकार ने दी। दरअसल प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करानेकी गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जिसको मूर्त रूप 26 जून को दिया जायेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 जून को करोड़ों श्रमिकों को रोजगार देने की शुरुवात करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक करोड़ मजदूरों वश्रमिकों को सीधे रोजगार मिलेगा। 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से की इस योजना में 116 जिले शामिल हैं में जिसमेंउत्तर प्रदेश के 31 जिले शामिल हैं।
प्रधान मंत्री की इस पहल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर सराहा। विगत रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के प्रदेशकार्यालय से वर्चुअल जन संवाद की पहली रैली को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्रीमोदी की दूरदर्शिता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने भारत को कोरोना संकट से बचायाहै। ये पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण है। सीएम योगी ने कहा कि भारत और अमेरिकामें कोरोना का संक्रमण एक साथ फैला था, दोनों देशों की तुलना यदि आबादी के लिहाज कीजाए तो आप देखेंगे कि इस संक्रमण से भारत में अब तक 12 हजार मौतें हुई हैं, वहीं अमेरिकामें 1 लाख 20 हजार लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में कोरोनासंकट के दौरान बड़े-बड़े उपद्रव हो रहे हैं।  लोग सड़कों पर उतर रहे हैं।  सरकार की नीतियोंकी खिलाफत कर रहे हैं। वहीं भारत की 135 करोड़ की जनता पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथप्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है। प्रदेश में 90 लाख लोगों को मिला रोजगार सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उनका परिणामहै कि काफी हद तक कोरोना को नियंत्रित करने में हम सफल हुए। केंद्र और प्रदेश सरकारने गरीब और कल्याणकारी योजनाओं को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 4 लाखकिसानों को डीबीटी की माध्यम से 2 हजार रुपये प्रतिमाह 3 महीने तक दिए गए। जनधन खातेवाली महिलाओं के खाते में 500 रुपये प्रतिमाह देने का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक की कार्यवाही के बाद हम लोग प्रदेशमें लगभग 90 लाख लोगों को रोजगार के साथ जोड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गरीबकल्याण रोजगार अभियान प्रारंभ किया गया है, इसके तहत 1 करोड़ 25 लाख लोग एक साथ प्रदेशमें सेवायोजन, रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने की स्थिति में रहेंगे।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!