लखनऊ(लाइवभारत24)। गोमती नदी में नहाने गये युवक की रविवार डूबकर मौत हो गई। आरोप है कि साथ आये मित्रों ने ही जबरदस्ती खींचकर गहरे पानी में ले गये, जिसके कारण मौत हुई। घटना ठाकुरगंज इलाके की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की काररवाई करने में लगी है। इन्सपेक्टर का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं आयी है शिकायत होने पर कानूनी काररवाई होगी। गऊ-घाट चौकी के मेहंदी घाट पर रविवार की सुबह लगभग 11:30 बजे काकोरी थाना क्षेत्र के शाह घमौली निवासी 18-वर्षीय निजामुद्दीन पुत्र स्व.अली मोह मद अपने सात दोस्तों के साथ गोमती नदी में नहाने आया था, जिसकी नदी में डूब जाने की वजह मौत हो गयी। साथ आये दोस्त ने उसे डूबता देख शोर-मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला और आनन-फ ानन में युवक को ट्रामा सेन्टर लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने निजामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि उसी के एक दोस्त ने हम लोगो को फोन कर घटना की जानकारी दी और मेरे भाई के ही एक दोस्त ने बताया कि उसके दोस्त उसको जबरदस्ती गहरे पानी मे खींच कर ले गए थे। जिस कारण घटना हुई। मृतक के ने कहा की उसके भाई को अच्छी तरह से तैराकी नही आती थी,जिस कारण वो डूब गया।
Very Sad news