लखनऊ(लाइवभारत24)। पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी पश्चिम ने कानून-व्यवस्था सुदृण बनाने के लिये सात उप-निरीक्षको के जि मेदारियों में फेरबदल किया है। जिसमे उप-निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कोतवाली वजीरगंज अंतर्गत बारुद खाना चौकी से थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौकी। वहीं उपनिरीक्षक गोपाल कुशवाहा थाना ठाकुरगंज से कोतवाली वजीरगंज बारुद खाना चौकी, तथा उपनिरीक्षक विजय सिंह ठाकुरगंज के बालागंज चौकी से थाना कैसरबाग व उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना अमीनाबाद अन्तर्गत मौलवीगंज चौकी से थाना अमीनाबाद साथ ही उपनिरीक्षक सतेन्द्र प्रताप सिंह पश्चिमी जोन से थाना अमीनाबाद अंतर्गत मौलवीगंज चौकी। इसके अलावा उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को थाना कैसरबाग से थाना वजीरगंज के अंतर्गत आने वाली पुराना हाईकोर्ट चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक नागेन्द्र तिवारी को चौकी पुराना हाईकोर्ट से कोतवाली कैसरबाग भेजा गया है।

Informative news