लखनऊ(लाइवभारत24)। डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में शनिवार देररात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस की मानें तो पीडि़त की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई है। चौकी इंचार्ज सुरसरी शुक्ला का कहना है कि 5-सितंबर की सुबह करीब 10 बजे अमेठी के जगदीशपुर निवासी दुर्गेश तिवारी ने अपनी मां रेवती (58) को इलाके के लिये डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया था। उन्हें शुगर के साथ-साथ हार्ट की भी समस्याएं थीं। शनिवार देररात इलाज के दौरान अचानक मौत हो गई। इसके बाद नाराज परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान पीडि़त के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमेठी में स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। देररात उनका पल्स अचानक कम हो गया। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से डॉक्टर को फौरन बुलाने की गुहार लगाई गई। कर्मचारियों पर हीलाहवाली बरतने का आरोप है। हालांकि जब तक डॉक्टर मौके पर पहुंचे उससे पहले मौत हो गई। ऐसे में तीमारदारों और डॉक्टर के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की के बाद मारपीट की नौबत आ गई। आरोप है कि डाक्टरों ने पहले मारपीट शुरु की।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें