उठो जागो, अधिकार मांगो
अत्याचार के खिलाफ, आवाज़ उठाना जरुरी है
जिनको मतदान देकर गद्दी में बिठाये हैं
उनको समय आने पर, सबक सीखना जरुरी है
जनसेवा के लिए सत्ता और गद्दी दी है तो
उनकी गलती पर, टोक लगाना जरुरी है
जनता के अहित की बात करने वाले भ्रष्ट
नेता मंत्री अधिकारियों पर , रोक लगाना जरुरी है
वोट मांगने वो आगे थे, दरवाजे हमारे इसलिए
कभी-कभी उनको, उनकी औकात दिखाना जरुरी है
अगर वो जनता और देश हित में काम न करें तो
उनको सत्ता की कुर्सी से, हटाना और गिरना जरुरी है
वो हमे आँखे दिखाए, हम पर जोर अजमाए तो  
उनकी शक्ति का आस्तित्व मिटाना जरुरी है
सत्ताधारी अपने हद न में रहे और कालाबाजारी करें तो 
उनको सत्ता से बहार का, रास्ता दिखाना जरुरी है
लेखिका – डॉ सरिता चंद्रा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें