लखनऊ(लाइवभारत24)।आज प्रातः अमृतेष कुमार मृत्युंजय के मार्गदर्शन में हिन्दू जागरण मंच महानगर लखनऊ द्वारा चीन तथा चीनी सामान का बहिष्कार करते हुये विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिनपिंग और चीनी झंडे को फूंका गया। समाज के जागरूक नागरिक जिनमें वरिष्ठ समाजसेवी शिवरतन मौर्या जी, के० सी० शाह जी, सुनील शुक्ला जी अतिल वर्मा जी, जितेन्द्र सिंह एडवोकेट जी ,नवीन गुत्ता जी, एडवोकेट जी,कन्हैया लाल वर्मा भाग संयोजक,हिन्दू जागरण मंच, सन्त लाल यादव, अरूण सिंह जी तथा प्रेम सिंह जी, परागी लाल जी, व तमाम गणमान्य नागरिक और छात्र मौजूद थे। लोगों को चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार करने का भी संदेश दिया गया।
चीन का बहिष्कार करिये