25 C
New York
Wednesday, 2nd \ July 2025, 06:14:26 AM

Buy now

spot_img

09 नवंबर को खुलेगा ग्‍लैंड फार्मा का आईपीओ

लखनऊ (लाइवभारत24)। ग्‍लैंड फार्मा लिमिटेड (”कंपनी”), जो वर्ष 2014 से 2019 तक राजस्‍व की दृष्टि से संयुक्‍त राज्‍य की सबसे तेजी से बढ़ रही जेनरिक इंजेक्‍टेबल्‍स-केंद्रित कंपनियों में से एक है (स्रोत: आईक्‍यूवीआईए रिपोर्ट), प्रत्‍येक 1 रु. के फेस वैल्‍यू वाले इक्विटी शेयर्स के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) (”इक्विटी शेयर्स” और इस तरह का आईपीओ, ”ऑफर”) को 09 नवंबर, 2020 को खोलेगी। ऑफर का मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 1490 रु. से 1500 रु. प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है। यह कंपनी, संयुक्‍त राज्‍य, यूरोप, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया, भारत और शेष विश्‍व के 60 से अधिक देशों (30 जून, 2020 के आंकड़ों पर आधारित) में प्राथमिक रूप से बिजनेस टू बिजनेस (”बी2बी”) के अंतर्गत अपने उत्‍पादों की बिक्री करती है। इस आईपीओ में कुल 12,500 मिलियन के फ्रेश इश्‍यू (”फ्रेश इश्‍यू”) और 34,863,635 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है जिसमें फोसुन फार्मा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (”प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारक”) के 19,368,686 इक्विटी शेयर्स और ग्‍लैंड सेल्‍सस बायो केमिकल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के 10,047,435 इक्विटी शेयर्स, एम्‍पॉवर डिस्क्रिशनरी ट्रंस्‍ट के 3,573,014 इक्विटी शेयर्स और निलय डिस्क्रिशनरी ट्रस्‍ट के 1,874,500 इक्विटी शेयर्स सम्मिलित हैं(सामूहिक रूप से ”अन्‍य विक्रेता शेयरधारकों” और सामूहिक रूप से प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारकों को ”विक्रेता शेयरधारक” के रूप में, और इस तरह के इक्विटी शेयर्स ”पेशकश किये गये इक्विटी शेयर्स” के रूप में उल्‍लेखित किया गया है)।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!