नई दिल्ली(लाइवभारत24)। स्काई डाइविंग में इंडियन एयरफोर्स के 2 अफसरों ने 17 हजार 982 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। विंग कमांडर गजानंद यादव और वारंट ऑफिसर एके तिवारी ने लेह के खारदु्ंगला पास के ऊपर से छलांग लगाकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों अफसरों ने 88 वें एयरफोर्स डे पर 8 अक्टूबर को यह कामयाबी हासिल की। दोनों ही अफसर एयरफोर्स की स्काई डाइविंग टीम आकाशगंगा के सदस्य हैं। विंग कमांडर गजानंद यादव अब तक 2900 से ज्यादा बार आसमान से छलांग लगा चुके हैं। उन्हें इसी साल अगस्त में स्काई डाइविंग के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों के लिए 2019 का तेनजिंग नोरगे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड दिया गया। विंग कमांडर गजानंद यादव ने दिसंबर 2018 में दो झंडों के साथ स्काई डाइविंग कर रिकॉर्ड बनाया था। उस समय उन्होंने 30×20फीट के 2 झंडों के साथ उत्तर प्रदेश के आगरा में स्काई डाइविंग की थी। 12 दिसंबर 2018 को आगरा के मालपुरा ड्रॉप जोन में उन्होंने 12 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। इसमें विंग कमांडर वी बलिगा ने साथ दिया था। बलिगा ने इस रिकॉर्ड को कैमरे में कैद किया था।
एयरफोर्स की आकाशगंगा टीम में 14 सदस्य हैं। इसे अगस्त 1987 में बनाया गया था। इसकी टीम में एयरफोर्स के पाराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल के कैडेट्स को शामिल किया जाता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें