नई दिल्ली (लाइवभारत24)। एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड (”कंपनी”), जो 30 जून 2020 को एनएसई पर सक्रिय क्‍लायंट्स की दृष्टि से सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसेज में से एक है (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट), 10 रु. अंकित मूल्‍य वाले इक्विटी शेयर्स (”इक्विटी शेयर्स” और इस तरह का आईपीओ, ”ऑफर”) का आईपीओ 22 सितंबर 2020 को खुलेगा। यह ऑफर 24 सितंबर, 2020 को बंद हो जायेगा। इस ऑफर का प्राइस बैंड 305 रू. से 306 रू. प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है। इस आईपीओ में कंपनी के कुल 6,000 मिलियन रु. के इक्विटी शेयर्स हैं जिनमें कुल 3,000.00 मिलियन रु. तक का फ्रेश इश्‍यू (”फ्रेश इश्‍यू”) और 3,000.00 मिलियन रु. का ऑफर फॉर सेल (”ऑफर फॉर सेल”)शामिल है, जिनमें अशोक डी. ठक्‍कर के कुल 183.35 मिलियन रु. तक का ऑफर फॉर सेल,सुनिता ए. मगनानी (साथ में, ”प्रोमोटर सेलिंग शेयरहोल्‍डर”)के 45.00 मिलियन रु. तक का ऑफर फॉर सेलऔर आईएफसी (”इन्‍वेस्‍टर सेलिंग शेयरहोल्‍डर”) के 1,200.02 मिलियन रु. तक का ऑफर फॉर सेल एवं इंडिविजुअल सेलिंग शेयरहोल्‍डर (साथ में प्रोमोटर सेलिंग शेयरहोल्‍डर और इन्‍वेस्‍टर सेलिंग शेयरहोल्‍डर, ”विक्रेता शेयरधारक”) के 1,571.63 मिलियन रु. का ऑफर फॉर सेल (ऑफर फॉर सेल के साथ फ्रेश इश्‍यू, ”ऑफर”) शामिल है। न्‍यूनतम 49 इक्विटी शेयर्स और इसके बाद 49 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।इस ऑफर में पेशकश किये गये इक्विटी शेयर्स, लिस्टिंग के बाद बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (”एनएसई”) पर सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्‍तावित हैं। ऑफर के लिए, एनएसई विनिर्दिष्‍ट स्‍टॉक एक्‍सचेंज है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें