दुबई (लाइवभारत24)। आईपीएल—13 के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। फर्स्ट हाफ खत्म होने के साथ ही आईपीएल में पांच दिन की मिड सीजन ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो गई है। इसके तहत खिलाड़ी दोनों टीमों की आपसी रजामंदी से फ्रेंचाइजी बदल सकते हैं। ट्रांसफर विंडो केवल उन खिलाड़ियों पर ही लागू होगी, जिन्होंने इस सीजन में 7 मैचों में से दो या उससे कम मैच खेले हैं। इस बार 90 ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनकी अदला-बदली मिड सीजन ट्रांसफर विंडो के तहत हो सकती है। इनमें 12.50 करोड़ रुपए की कीमत वाले राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स, 10 करोड़ रुपए की कीमत वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिस मॉरिस, 8 करोड़ रुपए की कीमत वाले मुंबई इंडियंस के नाथन कुल्टर नाइल और 5.25 करोड़ रुपए की कीमत वाले दिल्ली कैपिटल्स के अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।

आईपीएल के महंगे खिलाड़ी जिनकी हो सकती है अदला-बदली

बेन स्टोक्स: 12.50 करोड़ रुपए (मौजूदा टीम-राजस्थान रॉयल्स)
क्रिस मॉरिस: 10 करोड़ रुपए (मौजूदा टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
नाथन कुल्टर नाइल: 8 करोड़ (मौजूदा टीम- मुंबई इंडियंस)
अजिंक्य रहाणे: 5.25 करोड़ (मौजूदा टीम- दिल्ली कैपिटल्स)
कर्ण शर्मा: 5 करोड़ रुपए (मौजूदा टीम- चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल में मिड सीजन ट्रांसफर के लिए जरूरी नियम

1. यह ट्रांसफर केवल फर्स्ट हाफ खत्म होने यानी 7 मैच खेल चुकी टीमों के लिए होगा।

2. खिलाड़ियों के ट्रांसफर के लिए दोनों टीमों की आपसी सहमति जरूरी होगी।

3. वह खिलाड़ी जिसने इस सीजन में अभी तक दो या उससे कम मैच खेले हैं, केवल उनकी ही अदला-बदली की इजाजत होगी।

4. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल मिड सीजन ट्रांसफर के नियमों में एक और बदलाव किया है। इस सीजन में अनकैप्ड के साथ-साथ कैप्ड प्लेयर्स की भी मिड सीजन ट्रांसफर की इजाजत होगी। पिछले सीजन में बीसीसीआई ने केवल अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए ही ऐसे ट्रांसफर की इजाजत दी थी।

 मिड सीजन के ट्रांसफर योग्य प्लेयर्स

मिड सीजन ट्रांसफर के लिए मुंबई इंडियंस के 13, दिल्ली कैपिटल्स के 9, कोलकाता नाइट राइडर्स के 10, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 11, सनराइजर्स हैदराबाद के 13, राजस्थान रॉयल्स के 11, चेन्नई सुपर किंग्स के 10, किंग्स इलेवन पंजाब के 13 खिलाड़ी योग्य हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें