नई दिल्ली(लाइवभारत24)। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख 58 हजार 252 हो गया है। राहत की बात है कि इनमें 59 लाख 55 हजार 985 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 94 हजार 41 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार गुजरात सरकार ने राज्य में गरबा महोत्सव की इजाजत नहीं दी है। पंडालों में सिर्फ मूर्ति स्थापित करके पूजा-आरती की जा सकती है। हालांकि, मूर्ति को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी। पूरे देश की बात करें तो राहत देने वाली बात यह है कि लगातार तीन हफ्ते हो चुके हैं जब नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं।
देश में अब हर रोज कोरोना के 70 से 80 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। यही रफ्तार रही तो नवंबर के पहले हफ्ते में भारत दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमित देश हो जाएगा। मौजूदा केस की संख्या के अनुसार 7 नवंबर तक देश में 91 लाख 70 हजार से ज्यादा मामले होंगे, जबकि अमेरिका हर रोज 40 से 45 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं।

अच्छी बात है कि रोजाना बढ़ने वाले केस में करीब 30 से 35 हजार की कमी आई है। एक समय था जब हर दिन 90 से 97 हजार मामले सामने आ रहे थे। अब यह घटकर 70 से 80 हजार हो गए हैं। एक्टिव केस में भी लगातार कमी आ रही है। 17 सितंबर को देश में 10.17 लाख एक्टिव केस हो गए थे जो अब घटकर 8.93 लाख रह गए हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार एक हजार से कम मौतें हो रहीं हैं।
भारत में में अब तक 1.07 लाख लोगों की जान गई, 59.55 लाख लोग रिकवर हुएकोरोनावायरस की जांच अब 1 मिनट से भी कम समय में किया जा सकेगा। भारत और इजराइल मिलकर ऐसी ही टेस्टिंग कीट तैयार कर रहे हैं। संक्रमण का पता लगाने के लिए युवक को एक ट्यूब में फूंक मारनी होगी और 30-40-50 सेकंड में रिजल्ट पता चल जाएगा। भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मल्का ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा- सैंपल को अब लैब में भेजने की जरूरत नहीं होगी। रिजल्ट तुरत पता चल जाएगा। इसका इस्तेमाल एयरपोर्ट और कई दूसरे जगहों पर किया जा सकेगा। रॉन ने कहा कि भारत में वैक्सीन हब बनने की पूरी सुविधाएं हैं। भारत में जब भी वैक्सीन बनाया जाएगा, तब इजराइल की जरूरतों का भी ख्याल रखा जाएगा।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें