मुुंबई। आलिया भट्ट की हाउसहेल्प राशिदा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। राशिदा ने जो वीडियो अपने इंस्टग्राम से शेयर किया है, उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उनका बर्थडे मना रही हैं।
आलिया के साथ उनकी बहन शाहीना भी नज़र आ रही हैं। राशिदा केक काटने के बाद अलिया को खिलाना चाहती हैं। हालांकि, आलिया मना कर देती हैं। वह वीडियो में कहती नज़र आती हैं कि आज से ही डाइटिंग शुरू की है। अंत में आलिया ही केक पर जल रही मोमबत्ती को बुझाती हैं। वीडियो के साथ राशिदा ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा ड्रीम बर्थ डे’ इसके अलावा राशिदा ने एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान राशिदा का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वह राशिदा के लिए अलग केक लेकर आई हैं। वीडियो में राशिदा केक काटने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ राशिदा ने कैप्शन में लिखा, ‘ मैं बहुत खुशनसीब हूं।’
Interesting news
Very nice Alia