ईडी ने रिया के वॉट्सऐप की ड्रग चैट की तेज कर दी जांच
मुंबई(लाइवभारत24)। सीबीआई ने अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में गुरुवार को सातवें दिन जांच जारी रखी। सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पांचवें दिन पूछताछ की गई। वहीं, रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को समन भेजा गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शोविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस और आईएएफ गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए। उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा। उनसे सवाल-जवाब ऑफिस की बजाय एक्सिस बैंक में हुए। इस दौरान ईडी के 3 अफसरों मौजूद थे। इसी बैंक में रिया के पिता का अकाउंट है। ईडी ने उनके ट्रांजेक्शन को खंगाला। इस बीच, ईडी ने रिया के वॉट्सऐप की ड्रग चैट की जांच तेज कर दी है। गोवा के बिजनसमैन गौरव आर्या को समन भेजा गया है। गौरव आर्या का नाम रिया के चैट में आया है। गौरव को कथित तौर पर ड्रग डीलर बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस की टीम गुरुवार को अचानक रिया के घर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ईडी की चिट्ठी देने आए हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, “मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। हमने पुलिस को बताया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जांच एजेंसियों से भी मदद मांगी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मुंबई पुलिस से अपील है कि हमें सुरक्षा दें, ताकि जांच एजेंसियों को सहयोग कर सकें।”
सीबीआई ने रिया के भाई शोविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की। रिया से भी कल सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। जांच एजेंसी ने आज एक महिला को भी बुलाया है। ये महिला कौन है, इसका पता नहीं चल पाया है। दूसरी ओर सीए रजत मेवाती और सुशांत की बिल्डिंग के गार्ड के बयान भी दर्ज किए गए।
सुशांत मामले की सीबीआई जांच के बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “रिया लंबे समय से मेरे बेटे को जहर दे रही थी। वह सुशांत की हत्यारी है।