‘कीप इट अप’ चैलेंज

भारत के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के नए ‘कीप इट अप’ चैलेंज को क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर अब एक नए स्तर तक ले गए। युवराज के बेलन की मदद से बॉल को उछालने के बाद सचिन ने उनके लिए एक नया चैलेंज तैयार कर दिया है। सचिन ने युवराज के चैलेंज के जवाब में उनसे पूछा क्या वह पराठा बना सकते हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के जरिये फैन्स का भी मनोरंजन कर रहे हैं। दरअसल, युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो  शेयर किया था जिसमें वह एक बेलन से टेनिस बॉल उछल रहे हैं। उन्होंने सचिन को यह चुनौती दी क्या वह भी किचन में कुछ ऐसा कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आपको रिकॉर्ड तोड़ना है, किचन का सामान नहीं। सचिन तेंदुलकर ने इस बार युवराज सिंह के चैलेंज को पूरा करने की बजाय युवराज से परांठा बनाने के लिए कहा। सचिन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को कैप्शन दिया- युवी परांठा कित्थे हैं? इस वीडियो में सचिन को यह कहते देखा जा सकता है, युवी तुमने मेरी चुनौती का जवाब किचन में बेलन के साथ दिया। आप बेलन के साथ अच्छा परांठा बना सकते हैं। देखो मेरे पास एक खाली प्लेट है, जिसमें दही और अचार है। मेरे लिए अच्छा सा परांठा बनाओ।

2 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें