लखनऊ (लाइवभारत24)। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जो देश का एक अग्रणी जीवन बीमाकर्ता है, ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अवधि के लिए 14,437 करोड़ रु. का नया बिजनेस प्रीमियम दर्ज कराया, जबकि 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त अवधि में 12,787 करोड़ रु. था। सिंगल प्रीमियम में पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सुरक्षा पर स्पष्टता से जोर बनाये रखते हुए, एसबीआई लाइफ का प्रोटेक्शन न्यू बिजनेस प्रीमियम 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अवधि में 1,618 करोड़ रु. रहा, जिसमें 12 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की गयी। प्रोटेक्शन इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अवधि में 488 करोड़ रु. रहा। इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम 8,128 करोड़ रु. है। एसबीआई लाइफ का कर-पश्चात मुनाफा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अवधि में 923 करोड़ रु. रहा, जो पिछले वर्ष से 4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात मजबूत बना हुआ है और यह 31 दिसंबर, 2020 को 2.34 रहा, जबकि विनियामक आवश्यकता 1.50 है। एसबीआई लाइफ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) भी 28 प्रतिशत बढ़कर 31 दिसंबर, 2020 को 2,09,495 करोड़ हो गया, जबकि 31 दिसंबर 2019 को यह 1,64,191 करोड़ रु. था और डेट-इक्विटी मिक्स 73:27 रहा। डेट इन्वेस्टमेंट्स का 90 प्रतिशत एएए और सॉवरेन इंस्ट्रुमेंट्स में है। कंपनी के पास 2,24,223 प्रशिक्षित इंश्योरेंस प्रोफेशनल्स का विविधीकृत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है और देश में भर में इसके 947 कार्यालयों के साथ व्यापक मौजूदगी है जिसमें स्ट्रांग बैंकेश्योरेंस चैनल, एजेंसी चैनल व अन्य जैसे कि कॉर्पोरेट एजेंट्स, ब्रोकर्स, माइक्रो एजेंट्स, कॉमन सर्विस सेंटर्स, इंश्योरेंस मार्केटिंग फर्म्स, वेब एग्रीगेटर्स व डाइरेक्ट बिजनेस शामिल हैं।