मुंबई (लाइवभारत24)।   महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत को लेकर 6 भारतीय युवा क्रिकेटर्स को ईनाम देने का ऐलान किया। वे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और ओपनर शुभमन गिल को नई THAR-SUV कार गिफ्ट देंगे। हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था, जिसमें 19 जनवरी को ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया की गाबा के मैदान पर 32 साल बाद पहली हार थी।
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ‘‘6 युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया (शार्दूल ठाकुर का दूसरा मैच था)। उन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण सेट किया है कि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।’’उन्होंने लिखा, ‘‘यह उनके (युवा खिलाड़ियों) उदय होने की सच्ची कहानी है। उन्होंने बेहतर करने के लिए मुश्किल हालात पर काबू पाया और युवा पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक प्रेरणा दी है। उन्हें यह नई THAR SUV गिफ्ट देने में मुझे काफी खुशी हो रही है। मोहम्मद शमी, शार्दूल, शुभमन, नटराजन, नवदीप और वॉशिंगटन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने खुद पर भरोसा दिखाकर इतिहास रच दिया।’’
सिराज जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, तब सीरीज से पहले उनके पिता मोहम्मद गौस का हैदराबाद में निधन हो गया था। सिराज आखिरी बार पिता से नहीं मिल सके। टीम की इजाजत के बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहने का ही फैसला किया था। सिराज अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचकर देश लौटने के बाद वे सीधे पिता की कब्र पर ही गए थे।

नई THAR SUV की शुरुआती कीमत 12.10 लाख रुपए है, जो इसके बेस पेट्रोल-मैनुअल मॉडल की कीमत है। हालांकि इसके टॉप स्पेक LX डीजल फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 13 लाख रुपए है।  हायर ट्रिम-लेवल थार – LX के साथ उपलब्ध है और कई एडिशनल फीचर्स के साथ आता है। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील, हार्ड-टॉप या कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप का विकल्प, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता हैं। थार LX पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें