मुंबई (लाइवभारत24)। सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम ने ऐलान किया कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ ईद के मौके पर 14 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही मिलाप झावेरी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का क्लैश सलमान खान स्टारर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड’ के साथ होना तय हो गया है। सलमान खान पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि प्रभदेवा के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म वे ईद पर लेकर आ रहे हैं।
कंगना रनोट ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ को लिया निशाने पर
श्रद्धा कपूर के कजिन और दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 फरवरी को वे प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी के साथ कोर्ट मैरिज करेंगे। उसके बाद में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पार्टी होस्ट कर सकते हैं। पिछले साल दिसंबर में प्रियांक और शजा की सगाई हुई थी।
पर्दे पर टकराएंगी ‘RRR’ और ‘मैदान’, बोनी कपूर नाराज
सोमवार को डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ऐलान किया कि उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “RRR’ इसी साल 13 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। प्रोड्यूसर बोनी कपूर उनके इस ऐलान से काफी नाराज हैं। दरअसल, बोनी 6 महीने पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि उनकी अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ दशहरा वीकेंड में 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। चूंकि ‘RRR’ में भी अजय देवगन की अहम भूमिका है। इसलिए बोनी को लगता है कि उनसे डिस्कशन किए बिना राजामौली का अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करना अनैतिक है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसे समय मे जहां पूरी इंडस्ट्री को साथ खड़ा होना चाहिए, वहां राजामौली को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
भूमि पेडणेकर ने माना इंडस्ट्री में है कास्टिंग काउच जैसी बुराई
हाल ही में करीना कपूर के रेडियो शो ‘व्हाट वीमेन वांट्स’ में पहुंचीं भूमि पेडणेकर ने माना कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है। हालांकि, उन्हें कभी खुद इस बुराई का सामना नहीं करना पड़ा। आखिरी बार ‘दुर्गामती’ में नजर आईं भूमि ने कहा कि कई एक्टर्स ने कास्टिंग काउच का बुरा अनुभव किया है।