कोलकाता (लाइवभारत24)। बंगाल के सियासी घमासान में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसलिए BJP और TMC ने पूरा जोर लगा रखा है। एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के साथ रोड शो किया, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यहां के भागाबेड़ा में व्हीलचेयर पर बैठकर पदयात्रा की अगुवाई की। पदयात्रा शुरू होने से पहले जब उनका काफिला शाह के रोड शो के रास्ते से गुजरा, तो यहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। रोड शो के बाद शाह ने मीडिया से बात करते हुउ कहा कि पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का सबसे सरल रास्ता है कि नंदीग्राम से ममता को हराया जाए। मैं नंदीग्राम की जनता से अपील करता हूं कि आपको शुभेंदु अधिकारी को जिताना ही नहीं है, बल्कि प्रचंड मतों से जिताना है। वहीं, ममता ने लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से वोट दें। अगले 48 घंटे अपने दिमाग को शांत रखें और TMC को ही वोट दें।
नंदीग्राम के बाद शाह डबरा और पंसकुरा पश्चिम में भी रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे वे डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे। डायमंड हार्बर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का विधानसभा क्षेत्र है।
चुनाव से पहले ही शुभेंदु अधिकारी दावा कर चुके हैं कि वे ममता बनर्जी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराएंगे। बीते दिनों गृह मंत्री शाह ने भी कहा था कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है और उसकी नींव नंदीग्राम से रखी जाएगी। हम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।
बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग दूसरे चरण में यानी एक अप्रैल को होनी है। यहां ममता का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी से है। शुभेंदु ने पिछले साल नवंबर में TMC छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली थी।
पश्चिम बंगाल में 8 फेज में वोटिंग होनी है। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च (30 सीट) को हुई थी। अगले फेज में 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को वोटिंग होनी है।
Good news
Informative news