29.6 C
New York
Wednesday, 2nd \ July 2025, 05:16:23 AM

Buy now

spot_img

अमारा राजा बैटरीज़ ने किया नई Energy & Mobility’ Strategy का ऐलान

लखनऊ(लाइवभारत24)। अमारा राजा बैटरीज़ लिमिटेड (एआरबीएल) के बोर्ड ने हितधारकों के महत्व एवं विकास को बढ़ावा देने वाले नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए कई सामरिक पहलों की श्ुारूआत की है। अपने प्रमुख बाज़ारों में सकारात्मक बदलावों के दृष्टिकोण के मद्देनज़र एआरबीएल ने आने वाले समय में कंपनी के लिए ‘उर्जा और गतिशीलता’ पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने लैड एसिड बैटरियों के कारोबार के विस्तार तथा नए एनर्जी एसबीयू की स्थापना की घोषणा की है, जिसमें लिथियम सैल और बैटरी पैक, ईवी चार्जर, एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, अडवान्स्ड होम एनर्जी सोल्युशन्स तथा संबंधित उत्पाद एवं सेवाएं शामिल होंगी। जहां एक ओर बोर्ड का मानना है कि उर्जा के ये नए समाधान आगामी दशक में बेहद कारगर साबित होंगे, साथ ही कंपनी लैड एसिड बैटरियों के कारोबार की दीर्घकालिक क्षमता पर भी ध्यान केन्द्रित कर रही है। कई क्षेत्रों में लैड एसिड टेक्नोलॉजी की भूमिका घरेलु एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों में विकास के उल्लेखनीय अवसर उत्पन्न करती है। वहीं दूसरी ओर एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजी में लिथियम के बढते उपयोग के कारण विकास के नए एवं आकर्षक अवसर उत्पन्न हुए हैं। ‘उर्जा एवं गतिशीलता’ की नई रणनीति के बारे में बात करते हुए, वाईस चेयरमैन श्री जयदेव गाला ने कहा, ‘‘दुनिया भर में कारोबार के अवसरों का मूल्यांकन करने के बाद, एआरबीएल के बोर्ड ने एक भावी रणनीति तैयारी की है जो आने वाले समय में एआरबीएल को उर्जा एवं गतिशीलता के क्षेत्र में मजबूती से स्थापित करेगी। बोर्ड का मानना है कि एआरबीएल को अपने तकनीकी एवं कारोबार नेतृत्व को बनाए रखने के लिए बिज़नेस पोर्टफोलियो में निवेश करना होगा। पिछले सालों के दौरान, हमने सक्रिय वितरण नेटवर्क का निर्माण किया है, साथ ही लैड एसिड तकनीक पर ज़ोर देते हुए उपभोक्ताआंे का भरोसा जीतने और उनके साथ मजबूत संबंध बनाने में कामयाब हुए हैं। अब कंपनी अपनी इन क्षमताओं का उपयोग कर उर्जा क्षेत्र में नए मार्ग प्रशस्त करने और विकास के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।’’ बोर्ड ने इस बात पर सहमति जताई कि कंपनी को लैड एसिड बैटरियों के कारोबार में निवेश एवं विस्तार जारी रखना चाहिए, जहां कंपनी कई कस्टमर सेगमेन्ट्स में मजबूत स्थिति पर है। होम इन्वर्टर, मोटिव पावर और असंगठित क्षेत्र में मौजूद अवसरों का लाभ उठाना इस नई रणनीति का मुख्य उद्देश्य है, इससे कंपनी की मौजूदा क्षमताओं एवं मार्केट शेयर में और अधिक बढ़ोतरी होगी। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में ऑटोमोटिव, उद्योगों, टेलीकॉम एवं डेटा सेंटर जैसे नए सेगमेन्ट्स में मांग बढ़ने के कारण देश में लैड एसिड बैटरियों का कारोबार तेज़ी से बढ़ेगा।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!