अजरबैजान(लाइवभारत24)। तीसरा मुकाबला यूरो कप के ग्रुप-A में वेल्स और तुर्की के बीच खेला जा रहा है। यह मैच अजरबैजान के बाकू में खेला जा रहा है। मिडफील्डर आरोन रामसी ने 42वें मिनट में गोल दागकर वेल्स को हाफटाइम तक 1-0 की बढ़त दिलाई। यह गोल कप्तान गैरथ बेल ने ही असिस्ट किया।

दोनों टीमों के बीच मैच में बराबरी की टक्कर देखने को मिल रही है। तुर्की और वेल्स ने अब तक टूर्नामेंट में 1-1 मैच खेला और दोनों को हार मिली है। दोनों टीमें पहली जीत तलाश रही हैं।

रामसी के नाम बड़ा रिकॉर्ड

रामसी ने मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कराया है। वे लगातार 2 यूरो कप टूर्नामेंट में गोल करने वाले वेल्स के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
60वें मिनट में वेल्स को एक पेनल्टी मिली, जो कप्तान बेल ने ली। वे इस मौके को गोल में तब्दील करने से चूक गए। इस तरह मैच में तीन बार वे गोल करने का मौका गंवा चुके।

पहले हाफ में वेल्स गोल के साथ बाजी मारी
पहले हाफ में वेल्स ने गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई। इस पूरे हाफ में तुर्की की टीम थोड़ी भारी पड़ रही थी, लेकिन 42वें मिनट में रामसी के गोल ने वेल्स का पलड़ा भारी कर दिया। पहले हाफ में तुर्की के पास 58% और वेल्स के पास 42% बॉल पजेशन रही। शॉट्स ऑन टारगेट के मामले में 2-2 की बराबरी रही। पास एक्यूरेसी में तुर्की 84% के साथ आगे रही, जबकि वेल्स के पास 77% ही पास एक्यूरेसी देखी गई।

हेड-टु-हेड

इस मैच में दोनों टीमें 4-1-4-1 के फॉर्मेशन के साथ मैदान में उतरी हैं। हेड-टु-हेड में दोनों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए, जिसमें दोनों टीम ने बराबर मैच जीते हैं। मैच में वेल्स के कप्तान बेल के पास हाफटाइम में दो बार गोल का मौका था, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें