नई दिल्ली(लाइवभारत24)। कोविड महामारी के बीच अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करने के प्रयास में भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाता टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड कर्मचारी परिवार सहायता प्रोग्राम ‘परिवार’ के तहत अपने कर्मचारियों अतिरिक्त आर्थिक सहायता दे रहा है। टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड ने महामारी के शुरूआती दौर में भी अपने कर्मचारियों के परिवार में बीमारी एवं असमय मृत्यु के मामले में उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अपने वैलफेयर प्रोग्राम के तहत अतिरिक्त फायदे उपलबध कराए थे। प्रोग्राम के कुछ मुख्य फीचर्स में शामिल हैंः

-कर्मचारी के तीन साल के वेतन के समकक्ष मौद्रिक मुआवज़ा देना।

-यह प्रोग्राम तीन साल का पारिवारिक चिकित्सा बीमा देता है तथा इसके तहत परिवार को धन के प्रभावी प्रबन्धन हेतु मार्गदर्शन देने के लिए समर्पित वित्तीय सलाहकार भी नियुक्त किया गया है।

-मृत कर्मचारी के बच्चों के लिए स्नातक तक की पढ़ाई का खर्च कंपनी द्वारा उठाया जाएगा।

परिवार के सदस्य को रोज़गार देने, उन्हें रोज़गार में सक्षम बनाने के लिए, सदस्य की योग्यता के आधार पर उन्हें बुनियादी कम्प्यूटर कौशल प्रदान किया जाएगा और किसी अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम में नामांकित किया जाएगा।

प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए मिस जयाशुभा के, चीफ़ पीपल ऑफिसर, टीवीएस क्रेडिट ने कहा, ‘‘2020 में महामारी की शुरूआत के बाद हमने अपने कर्मचारियों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ‘परिवार’ प्रोग्राम में कई अन्य फायदे शामिल किए थे। हालांकि हम समझते हैं कि किसी भी आर्थिक सहायता से परिवार में किसी प्रियजन को खोने की भरपाई नहीं की जा सकती, किंतु एक संगठन के रूप में हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम उनके परिवार को सदस्यों के इस मुश्किल के समय में कुछ सुरक्षा प्रदान कर सकें। चूंकि देश भर में कोविड-19 के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, हमारे कई कर्मचारियों के परिवारों को भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मे इस मुश्किल समय के बीच हम अपने कर्मचारियों को हर ज़रूरी सहयोग एवं सहायता प्रदान करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें