लखनऊ (लाइव भारत 24)। लॉक डाउन खुलने के बाद हर कोई कोरोना वायरस से बचाव व अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में अमीनाबाद के व्यापारियों ने भी कमर कस ली है। यहां के व्यापारियों ने अपने ग्राहकों का स्वागत करने और उनको कोविड-19 से बचाने के लिये खरीदारी संग जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। इसी क्रम में वी चेंज अमीनाबाद (WCA) की ओर से ‘आई विल वियर अ मास्क’ (I Will Wear A Mask) का कैंपेन भी चलाया जा रहा है। अमीनाबाद एरिया के सभी प्रमुख क्रॉसिंग्स पर WCA की टीमें ग्राहकों और आम जनता को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिये फेस मास्क बांट रही है। साथ ही आमजन को कोविड-19 की महामारी से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रही है।

अमीनाबाद में फेस मास्क बांटते WCA के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह व प्रेम बल्लभ रस्तोगी, बलबीर सिंह, प्रदीप अग्रवाल, चंदन रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, सौरभ चावला, अनिल गुलानी, तनवीर कुरैशी, रचित अरोरा, अंशु मेहरोत्रा, उमंग अरोरा व अन्य व्यापारी

सोमवार को अमीनाबाद, प्रकाश कुल्फी क्रॉसिंग्स पर फेस मास्क बांटने वालों में WCA के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह सहित अमीनाबाद के प्रमुख व्यापारियों में प्रेम बल्लभ रस्तोगी, बलबीर सिंह, प्रदीप अग्रवाल, चंदन रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, सौरभ चावला, अनिल गुलानी, तनवीर कुरैशी, रचित अरोरा, अंशु मेहरोत्रा, उमंग अरोरा व अन्य व्यापारी शामिल रहे।

अमीनाबाद को नो वेंडिंग जोन किया जाये घोषित :

WCA के फाउंडर व प्रेसीडेंट जसप्रीत सिंह ने बताया कि WCA का मिशन अमीनाबाद बाजार को नो वेंडिंग जोन घोषित कराना है जिससे ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से चले। वहीं, पार्किंग की व्यवस्था को भी बेहतर बनाना। साथ ही इस क्षेत्र में हर तरह के अतिक्रमण को लखनऊ प्रशासन एवं पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सहयोग से हटवाना है जिससे कि व्यापार में नयी गति आ सके। पार्कों का सुंदरीकरण कराना है। सबसे महत्वपूर्ण यूपी सरकार एवं लखनऊ प्रशासन के सहयोग से 200 साल पुराने अमीनाबाद को स्मार्ट सिटी के तहत लाना जिससे कि अमीनाबाद का सौंदर्यीकरण जल्द से जल्द ही सके।

व्यापारियों का संगठन है WCA : वी चेंज अमीनाबाद (We Change Aminabad (WCA) दुकानदारों का संगठन है, जिसमें अमीनाबाद बाजार के सभी छोटे-बड़े व्यापारी जुड़े हुए हैं। यह संगठन आपस में मिलकर काम करता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें