टेंट सिटी के 6 नगरों में अलग-अलग भण्डारे चलेंगे
अयोध्या(लाइव भारत24)। श्री राम मंदिर दर्शन मे श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था में 21 स्थलों पर भण्डारे की व्यवस्था की गई है। 13 स्थलों पर शुक्रवार से भण्डारा प्रारम्भ कर दिया गया है। जिनमें टेंट सिटी के प्रयाग नगर में भण्डारा प्रारम्भ कर दिया गया है। अयोध्या कैंट में एक तथा अयोध्या धाम में 11 स्थलों पर भण्डारे प्रारम्भ कर दिए गए है। टेंट सिटी के 6 नगरों में अलग-अलग भण्डारे चलेंगे। टेंट सिटी के भण्डारों में प्रांतवासियों की रूचि के अनुसार भोजन की व्यवस्था की जा रही है। अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से भण्डारे संचालित किए जा रहे है। भोजन व्यवस्था प्रमुख मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि फटिक शिला आश्रम राम घाट हाल्ट पर 5 हजार, निरीक्षण भवन सिचाई विभाग राम की पैड़ी पर ढाई से तीन हजार, पंचवटी आश्रय गृह के पास 5 हजार, रघुकुल रेस्टोरेंट के बगल लगभग 3000, श्री राम भद्राचार्य कथा स्थल पर तीन से पांच हजार की, दन्त धावन कुण्ड में पांच हजार, हरी वाटिका तुलसी उद्यान डेढ़ से दो हजार, राज गोपाल मंदिर निकट छोटी देवकाली 1500 से 2000 की क्षमता के भण्डारे संचालित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बागी मंदिर सब्जी मंडी के सामने दो हजार, कारसेवकपुरम् 5 हजार, राजूदास का आवास रामकोट में 2.5 हजार, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर 2.5 से तीन हजार, बड़ा फाटक मंदिर रामघाट 2.5 हजार, अयोध्या कैंट जंक्शन के पास स्काउट गाइड मैदान में 3 हजार क्षमता के भण्डारों का संचालन होगा। हनुमान बाग में भण्डारा चलने की योजना है। आवास व्यवस्था प्रमुख अभिषेक मिश्र ने बताया भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल रविवार प्रात 10 बजे टेंट सिटी पहुंचेंगे। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित कई प्रांतों के कार्यकर्ता व्यवस्था की दृष्टि से अयोध्या पहुंच चुके है। व्यवस्था को लेकर प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने भण्डरा स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भण्डारों को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हलवाई व सहयोगियों आ चुके है। जिसको लेकर लगातार स्थल व्यवस्था प्रमुख से समन्वय बनाया जा रहा है। सभी का प्रयास है कि अयोध्या आने वाले रामभक्तों को सुगमता से भोजन मिल सके। इस दौरान पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, रमन सिंह, परमानंद मिश्र, अमल गुप्ता, हरभजन गौड़ मौजूद रहे।
इन स्थलो पर प्रारम्भ हो चुके है भण्डारे
-फटिक शिला आश्रम राम घाट हाल्ट, निरीक्षण भवन सिचाई विभाग राम की पैड़ी, पंचवटी आश्रय गृह के पास, रघुकुल रेस्टोरेंट के बगल, दन्त धावन कुण्ड, हरी वाटिका तुलसी उद्यान, राज गोपाल मंदिर निकट छोटी देवकाली, बागी मंदिर सब्जी मंडी के सामने, कारसेवकपुरम्, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, बड़ा फाटक मंदिर, अयोध्या कैंट जंक्शन के पास स्काउट गाइड, टेंट सिटी प्रयाग नगर, में भण्डारों का संचालन प्रारम्भ हो चुका है।
टेंट सिटी में बसाए गए है छः नगर
-आवास व्यवस्था को लेकर नव्य अयोध्या में बनी टेंट सिटी में 6 नगर बसाए गए है। जिसमें वाल्मीकि विशिष्ट की आवास क्षमता 500 है। इसके अतिरिक्त अंजनेरी, चित्रकूट, मिथिला, पंचवटी, प्रयाग नगर बसाए गए है। जिनमें प्रत्येक की क्षमता 4 हजार आवास की है।