समीर शेट्टी हैड – डिजिटल बैंकिंग ,एक्सिस बैंक

लखनऊ(लाइवभारत24)। न्यू नॉर्मल के वर्तमान दौर में ग्राहकों को और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए एक्सिस बैंक ने एक फुल पावर डिजिटल बचत खाता लॉन्च किया है, जिसे 4 सरल चरणों में वीडियो केवाईसी के साथ तुरंत खोला जा सकता है। मौजूदा दौर की जरूरतों को समझते हुए बैंक ने इस प्रोडक्ट को इस तरह डिजाइन किया है कि इस खाते के माध्यम से न केवल 250 से अधिक बैंकिंग सुविधाओं तक आसान पहुंच संभव होती है, बल्कि इसके साथ एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी जारी किया जाता है, जिसे ‘ई-डेबिट कार्ड‘ नाम दिया गया है। ‘ई-डेबिट कार्ड‘ के माध्यम से ग्राहक खाता खोलने के तुरंत बाद लेन-देन शुरू कर सकते हैं। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के हैड – डिजिटल बैंकिंग   समीर शेट्टी ने कहा, ‘‘न्यू नॉर्मल के इस दौर में एक बैंक के रूप में हमारा उद्देश्य अपनी उस भूमिका को फिर से परिभाषित करना है जिसे हम अपने ग्राहकों के जीवन में सुविधा और सहजता जोड़कर निभा सकते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं, मौजूदा दौर में बैंकिंग सेवाओं तक डिजिटल पहुंच और भी महत्वपूर्ण हो गई है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने अपने ‘फुल पावर डिजिटल सेविंग्स अकाउंट‘ की लॉन्चिंग के साथ कोविड-19 के बाद डिजिटल बैंकिंग की दुनिया को और बेहतर बना दिया है। खास बात यह है कि इस प्लेटफार्म के जरिये बचत खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है। इसके अलावा, हमारे ग्राहकों को लेनदेन शुरू करने के लिए एक फिजिकल डेबिट कार्ड के आने की प्रतीक्षा भी नहीं करनी पड़ती। यह हमारी सेवाओं के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन को गति देने और हमारे ग्राहकों के हाथों में पूरी शक्ति प्रदान करने में एक कदम आगे है।‘‘

..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें