लखनऊ(लाइवभारत24)। घातक कोरोना के खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर यूपी अलर्ट है। गृह मंत्रालय विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई SOP जारी करने की तैयारी में है। इसी दरम्यान राजधानी लखनऊ में 60 प्रतिशत टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी पूरी हो गई है। सर्विलांस का दायरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यहां आने वाले यात्रियों का रखा गया है। एयरपोर्ट पर जांच के लिए 16 टीमों में 32 मेडिकल स्टाफ लगाया गया है। यूपी सरकार ने आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर को हाई अलर्ट पर रखा है।

एयरपोर्ट पर ऐसी होगी चक्रव्यूह की रचना –

– इंटरनेशनल व डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर होगी सभी यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग,

– विदेश से आने वालों को अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट होगा,

– एयरपोर्ट पर ही सभी यात्रियों की नाम व पता होगा नोट और इसे इंटरनेशनल ट्रेवल केटेगरी के पोर्टल पर भी किया जाएगा दर्ज,

– सभी यात्रियों को 8 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए सूचित करने के साथ ही ICCC की टीम द्वारा उसका नियमित फॉलोअप फोन से लिया जाएगा,

– 8 दिन के बाद पुनः सभी का निशुल्क RT-PCR टेस्ट किया जाएगा,

– वही डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश है,

– लक्षण पाएं जाने वाले यात्रियों का अनिवार्य रुप से निशुल्क RT-PCR टेस्ट होगा,

– इसके अलावा 10 फीसदी यात्रियों का रेंडमली RT-PCR टेस्ट कराना होगा, ताकि किसी भी दशा में इस संक्रमण को फैलने न दिया जाए,

– इन यात्रियों की भी डिटेल्स के साथ ट्रेवल हिस्ट्री को डोमेस्टिक ट्रेवल केटेगरी के पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।

स्ट्रिक्ट क्वारैंटाइन, संभावित लक्षण वाले यात्रियों की निगरानी 112 RRT टीम करेंगी

डीएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक की। इस दौरान अन्य विभाग के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यूपी सरकार भी एक गाइडलाइन जारी कर सकती है।
डीएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक की। इस दौरान अन्य विभाग के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यूपी सरकार भी एक गाइडलाइन जारी कर सकती है।
DM अभिषेक प्रकाश ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मंथन किया। चर्चा हुई कि नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रिका से शुरू हुआ है। इसलिए यात्रियों की RTPCR टेस्ट कराने की ज़िम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की होगी। यहां आने वाले मरीजों को 15 दिन के सर्विलांस पर रखा जाएगा। विदेशों से आए यात्रियों को स्ट्रिक्ट क्वारैंटाइन किया जा रहा है। संभावित लक्षणों वाले यात्रियों पर निगरानी 112 RRT टीम करेंगी।

लखनऊ CMO डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक दिवाली के बाद कोरोना टेस्ट में कमी आई थी। मौजूदा वक्त में 12 हजार जांच हो रही हैं। ओमिक्रॉन की आहट के बीच 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की तैयारी है। इन सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जा रहा है।

फ्रांस, स्पेन और रशियन मूल की महिला कोविड पॉजिटिव

मथुरा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ऐसे लोगों का ब्योरा तैयार करना शुरू किया है। जोकि विदेशी मूल के है। कुछ दिन पहले ही मथुरा में आए हैं।
मथुरा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ऐसे लोगों का ब्योरा तैयार करना शुरू किया है। जोकि विदेशी मूल के है। कुछ दिन पहले ही मथुरा में आए हैं।
मथुरा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। फ्रांस और स्पेन के रहने वाले दो व्यक्ति 15 दिन पहले वृंदावन घूमने आए थे। वापस जाने के लिए इन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। निजी लैब से कराए टेस्ट के बाद इनकी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आई। शनिवार को रशियन मूल की विदेशी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिसके बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 5 हो गयी है। नोडल अधिकारी डॉ भूदेव ने बताया कि वृंदावन, गोवर्धन में आने वाले विदेशियों की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

इंटरनेशनल टर्मिनल पर 2 हजार यात्रियों को संभालेंगी 16 टीमें

विशेषज्ञों के अनुसार नया वैरिएंट 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगो को ज्यादा प्रभावित करता है। इसलिए ऐसे यात्रियों का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार नया वैरिएंट 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगो को ज्यादा प्रभावित करता है। इसलिए ऐसे यात्रियों का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।
अमौसी एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल पर दुबई, शारजाह, अबु धाबी, मस्कट, ओमान, रियाद, जद्दाह, दम्माम, कुवैत और जॉर्डन की डायरेक्ट 9 फ्लाइट आती हैं। करीब 2 हजार यात्री प्रतिदिन आते हैं। इनकी जांच के लिए 16 टीम लगाई गई हैं। एयरपोर्ट हेल्थ आर्गनाइजेशन के डॉक्टर्स भी निगरानी कर रहे हैं।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर मुंबई, दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोचीन, अहमदाबाद, जयपुर आदि से करीब 25 फ्लाइट आती हैं। जिसमें लगभग 4500 यात्री लखनऊ पहुंचते हैं। एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 4 काउंटर होंगे। 2 शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी।

RTPCR के जरिए रखा जाएगा पूरा रिकार्ड

RTPCR टेस्ट में यात्री का नाम, लोकल पता, सही मोबाइल नंबर का रिकार्ड तैयार किया जाए। ACMO डॉ. एमपी सिंह को निगरानी दल का नोडल बनाया गया है। वहीं, रेलवे स्टेशन के लिए 12 टीमें और बस स्टैंड के लिए 8 टीम लगाई गई हैं। ताकि यहां आने वाले यात्रियों के सैंपल भी लिए जा सकें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें