समारोह में हास्य सम्राट दिवगंत राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया

लखनऊ (लाइवभारत24)। जल संरक्षण व गोमती स्वच्छता के अभियान के अंतर्गत विगत कई वर्षों से अनवरत आदि गंगा माँ गोमती की महाआरती ‘नमोस्तुते माँ गोमती’ के तत्वाधान में गोमती तट स्थित मनकामेश्वर घाट उपवन में श्रीमहन्त देव्यागिरि महाराज के सानिध्य में 11 वेदियों के माध्यम से की गईं। इस अवसर पर भगवान विष्णु के अवतार भगवान दत्तात्रेय की जयन्ती भी मनायी गई। श्रीमहन्त ने आरती से पहले भगवान दत्तात्रेय पर पुष्प अर्पित कर विधिवत उनका पूजन अर्चन किया। उसके उपरांत उपवन में स्थापित माँ गोमती की प्रतिमा के समक्ष आरती की गई गई।

श्री महन्त ने उपस्थित जन जन को लखनऊ की हृदय रेखा जीवन दायिनी गोमती को स्वच्छ रखने का संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि माता अनसुइया के पतिव्रत के परीक्षा के लिए जब ब्रह्मा विष्णु और महेश आश्रम पहुचे तो उनकी मांग कि आप मुझे अपने गोद मे बैठाकर भोजन कराएं इस पर आतिथ्य धर्म के पालन हेतु माता ने उन तीनों को छह माह का बालक बनाकर स्तनपान कराया और जब त्रिदेवों ने उनसे वर मांगने को कहा तो उन्होंने तीनों को पुत्र के रूप में वर मांग लिया। तब तीनों देवों ने दत्तात्रेय के रूप में जन्म लिया। इस अवसर पर गौरजा गिरि के साथ सचिन, गौरव, अश्वनी, रवि, प्रमोद के दल ने 11 वेदियों से आरती की। इस अवसर पर घाट उपवन शंखनाद और पं.शिवराम अवस्थी के मंत्रोचारण से गूंज उठा। दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष्य में लोकप्रिय गायिका पूनम विष्ट ने खुशी के साथ राम नाम गाते रहो भजन सुनाया। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने हे मेरे गुरुदेव करुणा सिंधु करुणा कीजिए जैसे कई मनभावन भजन भी सुनाकर भक्तों की प्रशंसा हासिल की। इस समारोह में हास्य सम्राट दिवगंत राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया।आरती के बाद श्रद्धालुओ को दीप इफोटेच चैरिटबल ट्रस्ट के सचिव ई०दीप प्रकाश ने प्रसाद वितरण करवाया। कार्यक्रम में रंगोली को मधुलिका गुप्ता, गरिमा, रेखा दूबे, नीतू शर्मा, उपमा पाण्डेय ने सहयोग किया। इस समारोह में लेसा के पूर्व चीफ इंजीनियर एस.एन.पांडेय, अजय, प्रेम तिवारी, सौम्या दीपांशी सक्सेना और सेवादारों में मुकेश जगदीश गुप्ता अग्रहरि सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें